Parliament Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को लोकसभा व राज्यसभा में विपक्षी दलों के सदस्यों ने पहलगाम आतंकी हमले और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की कवायद समेत अन्य विषयों पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा किया। लोकसभा की कार्यवाही आरंभ होने के करीब 20 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसके बाद कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, लेकिन फिर हंगामे के कारण कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दी गई। राज्यसभा में भी हंगामे के कारण कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
सत्र के पहले दिन पारंपरिक रूप से राष्ट्रगान की धुन के साथ कार्यवाही की शुरुआत हुई। फिर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सात पूर्व सदस्यों किशन कपूर, भगत राम, कुमारी अनंथन, गिरिजा व्यास, मिनाती सेन, सुखदेव सिंह ढींढसा और छोटे सिंह यादव के निधन के बारे में सदन को सूचित किया। इसके बाद बाद उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले और अहमदाबाद विमान हादसे का उल्लेख करते हुए दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी।
लोकसभा अध्यक्ष ने हाल में देश के कई हिस्सों में आई प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुए जानमाल के नुकसान का भी उल्लेख किया। इसके बाद सदन ने कुछ देर मौन रखकर दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी। लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने भारतीय अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला के सफल अंतरिक्ष मिशन का उल्लेख किया और कहा कि इस सत्र में अंतरिक्ष के विषय पर विस्तृत चर्चा होगी। इसके बाद, बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू कराया, विपक्षी सदस्य नारेबाजी करने लगे।
उन्होंने पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर को रोकने, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता संबंधी दावों और बिहार में एसआईआर जैसे मुद्दों को उठाने की कोशिश की। उन्होंने आसन के निकट पहुंचकर नारेबाजी की। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह प्रश्नकाल के बाद सभी विषयों पर चर्चा कराने के लिए तैयार हैं।
हंगामे के बीच ही कॉरपोरेट कार्य राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा और खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने कुछ पूरक प्रश्नों के उत्तर दिए। लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों से अपने स्थान पर जाने और सदन चलने देने की अपील कई बार की। नारेबाजी नहीं थमने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
(एजेंसी के इनपुट के साथ)
राज्यसभा में सौहार्द और संवाद पर जोर देते हुए धनखड़ ने किया राष्ट्रहित में सहयोग का आह्वान
July 21, 2025 1:59 pm
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने राजनीतिक दलों से तनाव कम करने और सौहार्दपूर्ण वातावरण को बढ़ावा देने का आह्वान करते हुए सोमवार को कहा कि एक समृद्ध लोकतंत्र निरंतर टकराव की स्थिति में टिक नहीं सकता। संसद के मानसून सत्र के पहले दिन उच्च सदन की बैठक में सभापति ने कहा, "राजनीति का सार टकराव नहीं, संवाद है। अलग-अलग राजनीतिक दल भले ही अलग रास्तों से चलें, लेकिन सभी का लक्ष्य देशहित ही होता है। भारत में कोई भी राष्ट्र के हितों का विरोध नहीं करता।" उन्होंने एक-दूसरे के खिलाफ अशोभनीय भाषा और व्यक्तिगत हमलों से परहेज करने की अपील करते हुए कहा कि "टेलीविजन या अन्य मंचों पर असभ्य व्यवहार हमारी सभ्यता के मूल स्वरूप के विपरीत है।" राज्यसभा के 268वें सत्र के अवसर पर सोमवार को उच्च सदन में सभापति ने कहा "संवाद और विमर्श भारत की ऐतिहासिक शक्ति रही है, और यही हमारे संसद की कार्यप्रणाली का मार्गदर्शक होना चाहिए।" धनखड़ ने कहा कि आंतरिक संघर्ष देश के शत्रुओं को बल देता है और ‘‘हमारे बीच फूट डालने के लिए सामग्री उपलब्ध कराता है।'' उन्होंने राजनीतिक दलों से रचनात्मक राजनीति में भाग लेने का अनुरोध करते हुए विश्वास जताया कि सभी के सहयोग और सक्रिय सहभागिता से यह मानसून सत्र उत्पादक और सार्थक सिद्ध होगा। (एजेंसी)
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत-पाक युद्धविराम पर ट्रंप के दावे देश के लिए ‘अपमानजनक': खड़गे
July 21, 2025 1:42 pm
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को ‘‘देश के लिए अपमानजनक'' बताया, जिसमें उन्होंने कहा है कि मई में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम उन्होंने कराया था। खड़गे ने इस पर सरकार से स्पष्ट बयान की मांग की। राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान खड़गे ने यह मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जवाब देने की मांग की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दलों ने पहलगाम आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़ी परिस्थितियों पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री की ओर से स्पष्टीकरण मांगा है। सदन में इस मुद्दे पर विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा भी किया जिसके कारण कार्यवाही 11 बज कर 46 मिनट से दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। दोपहर 12 बजे प्रश्नकाल के लिए सदन के पुनः शुरू होने पर कांग्रेस सदस्यों ने अपनी मांग को लेकर हंगामा किया और फिर सदन से वॉकआउट कर गए। खड़गे ने कहा, ‘‘अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 24 बार कहा है कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराया। यह देश के लिए अपमानजनक है। सरकार को इस पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।'' खड़गे ने आरोप लगाया कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद आज तक हमलावरों को पकड़ा नहीं जा सका है और न ही मारा गया है। उन्होंने कहा कि खुद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस हमले में सुरक्षा चूक की बात स्वीकार की है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसके लिए सभी दलों ने सरकार को बिना शर्त समर्थन दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे में हम सरकार से जानना चाहते हैं कि पूरी स्थिति क्या है?'' उन्होंने मांग की कि पहलगाम हमले, ‘ऑपरेशन सिंदूर', सुरक्षा में चूक और विदेश नीति पर दो दिवसीय चर्चा होनी चाहिए। खड़गे ने यह भी दावा किया कि प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस), उप सेना प्रमुख और एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर कुछ खुलासे किए हैं, जिन पर सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार को युद्धविराम कराने के ट्रंप के दावे पर स्थिति साफ करना चाहिए क्योंकि यह देश के लिए ‘अपमानजनक' है। राज्यसभा में कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने नियम 267 के तहत कार्यस्थगन नोटिस देकर दिन का निर्धारित कामकाज स्थगित कर इन मुद्दों पर चर्चा की मांग की थी। खड़गे की मांग पर सदन के नेता और केंद्रीय मंत्री जे. पी. नड्डा ने कहा कि सरकार ‘ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है और वह किसी भी बहस से पीछे नहीं हट रही है। सभापति जगदीप धनखड़ ने भी आश्वस्त किया कि इस मुद्दे पर सदन में सदस्यों की इच्छानुसार पर्याप्त समय देकर विस्तृत चर्चा कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि वह विभिन्न दलों के नेताओं से इस पर बातचीत करेंगे। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने सात मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। तीनों सेनाओं के समन्वित अभियान 'ऑपरेशन सिंदूर' का उद्देश्य नियंत्रण रेखा के पार और पाकिस्तान के भीतर आतंकी ढांचे को पेशेवर तरीके और उद्देश्यपूर्ण कार्रवाई से खत्म करना था। 10 मई को युद्धविराम की घोषणा की गई थी। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले कुछ हफ्तों में कई बार यह दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच बीते मई महीने में सैन्य संघर्ष को व्यापार समझौते के जरिए सुलझाया। दूसरी तरफ भारत का कहना है कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) के संपर्क किए जाने के बाद सैन्य कार्रवाई रोकने पर विचार किया गया। (एजेंसी)
राहुल गांधी बोले- मुझे सदन में बोलने की अनुमति नहीं दी गई
July 21, 2025 12:59 pm
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि मानसून सत्र के पहले दिन वह सदन में अपनी बात रखना चाहते थे, लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिली, लेकिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा सत्तापक्ष के दूसरे लोगों को बोलने का मौका दिया गया।
पहलगाम की घटना से पूरे विश्व की चेतना को आघात पहुंचा: बिरला
July 21, 2025 12:26 pm
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले की घटना ने पूरे विश्व की चेतना को आघात पहुंचाया है। बिरला ने यह भी कहा कि सदन आतंकवाद को लेकर भारत के ‘जीरो टॉलरेंस' (बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने) के संकल्प को भी दोहराता है। उन्होंने सदन में कहा, ‘‘22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई। आतंकवाद की इस घटना ने पूरे देश ही नहीं, बल्कि संपूर्ण विश्व की चेतना को आघात पहुंचाया है।'' बिरला ने कहा, ‘‘यह सभा उन सभी मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करती है और आतंकवाद के विरूद्ध भारत के ‘जीरो टॉलरेंस' के संकल्प को दोहराती है।'' बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी। मारे गए लोगों में ज्यादातर पर्यटक शामिल थे। इस घटना के कुछ दिन बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान के कुछ अन्य इलाकों में कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया।
राज्यसभा में कांग्रेस का वाकआउट
July 21, 2025 12:25 pm
पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जवाब की मांग कर रहे कांग्रेस सदस्यों ने राज्यसभा से वाकआउट किया।
राज्यसभा में भी हुआ हंगामा
July 21, 2025 11:51 am
लोकसभा की तरह राज्यसभा में भी पहलगाम हमले व आपरेशन सिंदूर पर विपक्ष ने चर्चा की मांग की। इसके कारण संसद में जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक सोमवार को 11 बजकर 46 मिनट पर दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
दल हित में मत भले ही न मिलें, लेकिन देश हित में मन जरूर मिलें : प्रधानमंत्री मोदी
July 21, 2025 11:11 am
![]()
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के मानसून सत्र में विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा का आह्वान करते हुए सोमवार को कहा कि सभी दलों का अलग-अलग एजेंडा है और दल हित में उनके मत भले ही न मिलें, लेकिन देश हित में मन जरूर मिलने चाहिए। प्रधानमंत्री ने सत्र की शुरूआत से पहले संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मानसून सत्र को ‘विजयोत्सव' बताया। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के रूप में पूरी दुनिया ने भारत की सैन्य शक्ति देखी और आतंकवाद के आका बेनकाब हुए। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने 100 फीसदी लक्ष्य हासिल किए और करीब 22 मिनट में ही आतंकवादियों के ठिकानों को जमींदोज कर दिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर के बाद हमारे सांसदों ने पूरी दुनिया में जा कर ‘आतंकवाद के आका' पाकिस्तान को बेनकाब किया। विश्व ने भारत की बात को स्वीकार करने की दिशा में अपने मन के द्वार खोले और इसके लिए हमारे राजनीतिक दल एवं सांसद सराहना के पात्र हैं।'' मोदी ने आह्वान किया कि सेना के सामर्थ्य की सराहना की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर तिरंगा लहरा चुका है और प्रगति की राह में आगे बढ़ रहे देश में विज्ञान के प्रति उमंग एवं उत्साह है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘नक्सलवाद का दायरा आज सिकुड़ रहा है और कल तक तो ‘‘रेड कॉरिडोर'' थे, वे आज ‘‘ग्रीन, ग्रोथ जोन'' में परिवर्तित हो रहे हैं।'' उन्होंने कहा ‘‘भारत आज दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। कभी देश में महंगाई दर दोहरे अंकों में थी लेकिन आज यह दो फीसद के आसपास आ चुकी है और आम आदमी को राहत मिली है।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की विकास यात्रा एवं प्रगति को बल देने वाले तथा नागरिकों के हितों से जुड़े अनेक विधेयक प्रस्तावित हैं और इस सत्र में उन्हें चर्चा कर पारित किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘सभी दलों का अलग-अलग एजेंडा है लेकिन दल हित में मत भले ही न मिलें, लेकिन देश हित में मन जरूर मिलें।'' मोदी ने कहा ‘‘देश ने एकता की ताकत देखी है और यह देखा है कि एक स्वर का सामर्थ्य क्या होता है। संसद में भी यही बात नजर आनी चाहिए।''
राहुल गांधी मानसून सत्र के लिए संसद पहुंचे
July 21, 2025 10:57 am
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार सुबह मानसून सत्र के तहत संसद पहुंचे। उनके आगमन के साथ ही विपक्षी खेमे में रणनीतिक चर्चाओं और समन्वय को लेकर हलचल तेज हो गई है।
मानसून सत्र से पहले पीएम मोदी का संबोधन
July 21, 2025 10:45 am
पीएम मोदी ने संसद के मानसून सत्र से पहले कहा, पूरी दुनिया ने भारत की सैन्य शक्ति को देखा। सेना ने करीब 22 मिनट में ही आतंकवादियों के ठिकानों को जमींदोज कर दिया।
सैयद नासिर हुसैन ने बिहार में मतदाता सूचियों के एसआईआर के मुद्दे पर चर्चा की मांग की
July 21, 2025 10:32 am
कांग्रेस सांसद सैयद नासिर हुसैन ने नियम 267 के तहत नोटिस देकर बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर चर्चा की मांग की। कांग्रेस और विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन के 23 अन्य घटक दलों ने फैसला किया है कि वे पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर को अचानक रोके जाने, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता संबंधी दावे, बिहार में जारी मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कई अन्य मुद्दों को इस सत्र में प्रमुखता से उठाएंगे।