Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मुख्य समाचार View More right-arow

मुख्य समाचार View More right-arow

  • ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 650 करोड़ रुपये के कथित फर्जी जीएसटी ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट' से जुड़े धन शोधन मामले में बृहस्पतिवार को कई राज्यों में छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार संघीय जांच एजेंसी के गुवाहाटी कार्यालय द्वारा अरुणाचल...

  • काठमांडू/ नयी दिल्ली, 10 सितंबर (एजेंसी) नेपाल की सेना ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के एक दिन बाद बुधवार को देशव्यापी प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिए और कर्फ्यू लगा दिया। भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ ‘जेन जी’ के नेतृत्व में हुए प्रदर्शनों के दौरान देशभर में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद सुरक्षा अभियानों की कमान संभाल चुकी सेना ने सड़कों पर पहरा दिया। लोगों को घर पर ही रहने का आदेश दिया गया, जिससे राजधानी काठमांडू में सन्नाटा पसरा रहा। इस बीच, राजधानी काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शाम छह बजे से सेवाएं बहाल कर दी गयीं और वहां फंसे विदेशी पर्यटकों को राहत मिली। मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन, राष्ट्रपति कार्यालय, प्रधानमंत्री आवास, सरकारी भवनों, उच्चतम न्यायालय, राजनीतिक दलों के कार्यालयों और वरिष्ठ नेताओं के घरों में आग लगा दी थी। सेना ने कहा कि प्रदर्शन की आड़ में लूटपाट, आगजनी और अन्य विनाशकारी गतिविधियों की संभावित घटनाओं को रोकने के लिए प्रतिबंध एवं कर्फ्यू जरूरी हैं। सेना ने चेतावनी दी कि प्रतिबंधात्मक अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के प्रदर्शन, तोड़फोड़, आगजनी या हमले को आपराधिक कृत्य माना जाएगा। सेना ने लूटे गये हथियार लौटाने का निर्देश भी दिया। इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने काठमांडू के विभिन्न हिस्सों से लूटपाट, आगजनी और तोड़फोड़ में शामिल 27 लोगों को गिरफ्तार किया है। कुछ लोगों से नकदी, 31 हथियार, मैगजीन और गोलियां बरामद की गईं। अधिकारियों ने बताया कि पिछले दो दिनों में प्रदर्शनों के दौरान तीन पुलिसकर्मियों सहित 25 लोग मारे गए, जबकि 633 घायल हुए। नेपाल पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को काठमांडू के कोटेश्वर इलाके में भीड़ ने तीन पुलिसकर्मियों को मार डाला। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने नेपाल के घटनाक्रम पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वह स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। उन्होंने लोगों की मौत पर गहरा दुख जताते हुए गहन एवं स्वतंत्र जांच का आह्वान किया। वहीं, चीन ने नेपाल के सभी वर्गों से सामाजिक व्यवस्था एवं स्थिरता यथाशीघ्र बहाल करने का आग्रह किया।

  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ संबंधों में सुधार का संकेत दिया है। टैरिफ और रूस से तेल की खरीद को लेकर भारत की आलोचना करते आ रहे ट्रंप ने मंगलवार को ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट...

Advertisement

टिप्पणी View More right-arow

Advertisement

देश View More right-arow

  • Flowers_newslist_horizontal-layout_765903

    काठमांडू/ नयी दिल्ली, 10 सितंबर (एजेंसी) नेपाल की सेना ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के एक दिन बाद बुधवार को देशव्यापी प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिए और कर्फ्यू लगा दिया। भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ ‘जेन जी’ के नेतृत्व में हुए प्रदर्शनों के दौरान देशभर में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद सुरक्षा अभियानों की कमान संभाल चुकी सेना ने सड़कों पर पहरा दिया। लोगों को घर पर ही रहने का आदेश दिया गया, जिससे राजधानी काठमांडू में सन्नाटा पसरा रहा। इस बीच, राजधानी काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शाम छह बजे से सेवाएं बहाल कर दी गयीं और वहां फंसे विदेशी पर्यटकों को राहत मिली। मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन, राष्ट्रपति कार्यालय, प्रधानमंत्री आवास, सरकारी भवनों, उच्चतम न्यायालय, राजनीतिक दलों के कार्यालयों और वरिष्ठ नेताओं के घरों में आग लगा दी थी। सेना ने कहा कि प्रदर्शन की आड़ में लूटपाट, आगजनी और अन्य विनाशकारी गतिविधियों की संभावित घटनाओं को रोकने के लिए प्रतिबंध एवं कर्फ्यू जरूरी हैं। सेना ने चेतावनी दी कि प्रतिबंधात्मक अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के प्रदर्शन, तोड़फोड़, आगजनी या हमले को आपराधिक कृत्य माना जाएगा। सेना ने लूटे गये हथियार लौटाने का निर्देश भी दिया। इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने काठमांडू के विभिन्न हिस्सों से लूटपाट, आगजनी और तोड़फोड़ में शामिल 27 लोगों को गिरफ्तार किया है। कुछ लोगों से नकदी, 31 हथियार, मैगजीन और गोलियां बरामद की गईं। अधिकारियों ने बताया कि पिछले दो दिनों में प्रदर्शनों के दौरान तीन पुलिसकर्मियों सहित 25 लोग मारे गए, जबकि 633 घायल हुए। नेपाल पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को काठमांडू के कोटेश्वर इलाके में भीड़ ने तीन पुलिसकर्मियों को मार डाला। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने नेपाल के घटनाक्रम पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वह स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। उन्होंने लोगों की मौत पर गहरा दुख जताते हुए गहन एवं स्वतंत्र जांच का आह्वान किया। वहीं, चीन ने नेपाल के सभी वर्गों से सामाजिक व्यवस्था एवं स्थिरता यथाशीघ्र बहाल करने का आग्रह किया।

Advertisement

हरियाणा View More right-arow

पंजाब View More right-arow

हिमाचल View More right-arow

  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि कल्याणकारी योजनाएं समाज को सशक्त बनाने का माध्यम हैं। डॉ. शांडिल आज यहां ज़िला कल्याण समिति, सोलन की बैठक की अध्यक्षता...

  • भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (बीएसआई) उच्च आरोही पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रीय केंद्र सोलन ने डॉ. वाईएस परमार विश्वविद्यालय नौणी के पर्यावरण विभाग के सहयोग से हिमालय दिवस मनाया। संस्थान के वैज्ञानिक, कर्मचारी और छात्रों ने इसमें भाग लिय। साथ ही भारत में...

  • जोगिन्द्रा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के निदेशक मंडल के चुनाव में नालागढ़ जोन व्यक्तिगत से संजीव कौशल और नवलगढ़ जोन कोऑपरेटिव सोसायटी से योगेश भरतिया निर्विरोध निदेशक चुने गए। चुनाव अधिकारी अश्विनी ठाकुर और चुनाव प्रबंधक जसविंदर सिंह राणा ने इसकी...

  • हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में लंबित आवारा कुत्तों की नसबंदी एवं विसंक्रमण करने और सड़कों से आवारा कुत्तों को हटाने और उनके अधिकार से जुड़े मामले सुप्रीम कोर्ट भेजे जाएंगे। मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया और न्यायाधीश रंजन शर्मा की खंडपीठ...

  • हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) ने पर्यटन क्षेत्र में डिजिटल तकनीक का लाभ उठाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए देश की अग्रणी ट्रैवल कंपनी मेक माय ट्रिप के साथ समझौता किया है। इस करार के तहत...

  • निरमंड की ग्राम पंचायत घाटू के शमारनी गांव में गत रात्रि आए भीषण भूस्खलन ने एक ही परिवार के पांच लोगों की जान ले ली, मृतकों में परिवार के दो छोटे मासूम बच्चे भी शामिल थे। इस हादसे के बाद...

Advertisement
Advertisement

रोहतक View More right-arrow

गुरुग्राम View More right-arrow

करनाल View More right-arrow

चंडीगढ़ View More right-arrow

Advertisement

ट्रेंडिंग View More right-arrow

लाइफस्टाइल View More right-arrow

खेल View More right-arrow

बिज़नेस View More right-arrow

संपादकीय View More right-arow

आस्था View More right-arow