मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किसी संस्थान के विद्यार्थी ही उसकी पहचान : प्रो. सोमनाथ सचदेवा

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने बुधवार को जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए लागू ड्रेस कोड मैरून पेंट, कोट व सफेद शर्ट को जारी किया। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान के...
Advertisement

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने बुधवार को जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए लागू ड्रेस कोड मैरून पेंट, कोट व सफेद शर्ट को जारी किया। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया व उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि किसी संस्थान के विद्यार्थी ही उसकी पहचान होते हैं। संस्थान द्वारा लागू किए गए ड्रेस कोड स्कूल ड्रेस कोड छात्रों को एक सुरक्षित और अनुशासित वातावरण प्रदान करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। मीडिया के बिना समाज का विकास संभव नहीं है यह लोगों को जागरूक करता है और उनका मार्गदर्शक बनता है। इस अवसर पर जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा का ड्रेस कोड जारी करने के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में मीडिया संस्थान सफलता के नए आयाम छू रहा है। उन्होंने कहा कि ड्रेस कोड का पालन करने से यह प्रदर्शित होता है कि आप अपने काम, अपने सहकर्मियों और अपने संगठन के प्रति गंभीर हैं। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. दिनेश कुमार, डॉ. मधुदीप, गौरव कुमार, मोनिका दुआ व सचिन वर्मा मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement