बाबैन के जाट आरक्षण आंदोलन में शाहाबाद कोर्ट से 48 लोग बरी
साल 2016 में प्रदेश में हुए जाट आरक्षण आंदोलन में 48 लोगों को शाहाबाद की अदालत ने बरी कर दिया है। ये मामला फरवरी 2016 से कोर्ट में विचाराधीन था। एडवोकेट अरूण चौधरी ने पत्रकारों से कहा कि जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हिंसा व अन्य आरोपों में बाबैन के 48 लोगों पर केस दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि जाट समाज के लोग पिछले 9 वर्षो से यह केस लड़ रहे थे। कोर्ट में केस की पैरवी कर रहे वकील अरूण चौधरी को जाट समाज के लोगों ने सम्मानित किया। जाट समाज के लोगों ने कहा कि हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा था। मौके पर लाभ सिंह, धर्मबीर बरगट, प्रदीप ईशरहेड़ी, प्रिंस घिसरपड़ी, धर्मबीर सुनारियों, श्रीचंद, सतबीर रामपुरा, रामकुमार बुहावी, अनुज सूरा, रोहतास सूरा, गौरव सूरा, जसमेर सुनारियों, सुमित सूरा, जगतार गुहन, जीत बुहावी, पूर्व सरपंच कृष्ण बुहावा व रोबिन गुहन मौजूद रहे।