Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बाढ़ की संभावना के चलते 24 घंटे अलर्ट रहें अधिकारी : डीसी

डीसी विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि जलभराव व बाढ़ की संभावना के चलते अधिकारी व कर्मचारी 24 घंटे अलर्ट रहें और कोई भी अधिकारी व कर्मचारी हेडक्वार्टर नहीं छोड़े। डीसी ने लोगों से अपील की कि जलभराव से प्रभावित...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
डीसी विश्राम कुमार मीणा
Advertisement

डीसी विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि जलभराव व बाढ़ की संभावना के चलते अधिकारी व कर्मचारी 24 घंटे अलर्ट रहें और कोई भी अधिकारी व कर्मचारी हेडक्वार्टर नहीं छोड़े। डीसी ने लोगों से अपील की कि जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में लोग सतर्क रहें और सुरक्षित जगहों पर चले जाएं और किसी भी आपातस्थिति में प्रशासन के कंट्रोल रूम पर संपर्क करें। जिले में किसी को डरने की जरूरत नहीं है। अभी स्थित नियंत्रण में है, लेकिन पहाड़ी इलाकों में ज्यादा बारिश होने से मारकंडा नदी व सरस्वती नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। डीसी ने कहा कि इन नदियों में जलस्तर लगातार बढ़ने से आस-पास के गांवों में पानी के आने व बाढ़ का खतरा बना हुआ है। जिससे जान माल को नुकसान होने की संभावना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों के गांवों व शहर की आबादी वाले स्थानों का दौरा करें और रिपोर्ट प्रशासन को सौंपें। उन्होंने कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि ब्रह्मसरोवर पर तैनात एसडीआरएफ की टीम को शाहाबाद एसडीएम को रिपोर्ट करना सुनिश्चित करें, ताकि आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सहयोग हो।

Advertisement
Advertisement
×