जोहड़ माजरा की नीरू देवी को मॉरिशस के राष्ट्रीय करेंगे सम्मानित
गांव जोहड़ माजरा की राज्य युवा अवाॅर्डी नीरू देवी को नेशनल इंटीग्रेटेड फॉर्म ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (निफा) संस्था के सिल्वर जुबली समारोह में यंग चैंपियन अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उनको शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तिकरण, नशा मुक्त गांव, समाजिक मुद्दे, रक्तदान और स्वच्छता अभियान इत्यादि कार्य कर समाज में लोगों को जागरूक करने के लिए मिलेगा। इस उपलब्धि से उनके परिवार और गांव में खुशी की लहर है। नीरू देवी ने बताया कि निफा की स्थापना 21 सितंबर 2000 को करनाल में हुई थी और यह संगठन 25 वर्षों से युवाओं को सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित कर रहा है। सिल्वर जुबली पर आयोजित 2 चरणों का कार्यक्रम 21 सितंबर को दिल्ली के भारत मडपम में शुरू होगा, जहां मॉरिशस के राष्ट्रपति और कैबिनेट मंत्री मुख्यातिथि होंगे। इस दौरान 51 युवा उद्यमी, राज्य और राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। दूसरा चरण 22 सितंबर को करनाल के गोल्डन मोमेंट्स में होगा, जहां जिले के यंग चैंपियन अवॉर्ड वितरित होंगे। इससे पहले भी उन्हें कई अवॉर्ड मिल चुके है।