मोदी ने धारा 370 खत्म कर कश्मीर में लौटाई खुशियां : विज
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि जिस कश्मीर में पहले आतंकवादियों की गोलियां गूंजती थीं, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बदौलत वहां रात में मैच देखते कश्मीरियों की तालियां गूंजती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर वहां खुशियां फैलाई हैं और कश्मीरियों को गले से लगाया है। विज आज सुबह अम्बाला छावनी के सदर बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के 125वें एपिसोड को सुनने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 लगाकर गलती की थी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खत्म किया। मोदी ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया, चाहे वो कश्मीर में क्रिकेट मैच हो या कश्मीर की डल झील पर वाटर स्पोर्ट्स हुए हो। मन की बात एपिसोड में इसका जिक्र करने से खिलाड़ियों का मनोबल उन्होंने उठाया है।
विज ने कहा कि नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो लगातार लोगों के सुख दुख के साथी बने रहते हैं। वो हर महीने देश की उपलब्धियों और किस-किस क्षेत्र में देश ने प्रगति की है, उससे देश का साक्षात्कार कराते हैं। आज मन की बात के 125वें एपिसोड में इस बार जो बरसाती आपदा आई, उसके प्रति उन्होंने संवेदना प्रकट की। साथ ही उन्होंने उन जवानों, अधिकारियों, संस्थाओं व लोगों को सराहा, जिन्होंने आगे बढ़कर लोगों की सहायता की। विज ने कहा कि इस एपीसोड में प्रधानमंत्री ने सौर ऊर्जा पर फोकस किया और इस ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मौके पर भाजपा नेता संजीव वालिया, जसवंत जैन, सुदर्शन सिंह सहगल, बीएस बिंद्रा, प्रेम राणा, संजीव सोनी, आशीष अग्रवाल, तरूण सेठी, हरप्रकाश शर्मा, दलीप मित्तल, विनीत जैन व गोपी सहगल मौजूद रहे।