मेजर ध्यानचंद की जयंती पर नवदीप स्टेडियम से निकली साइक्लोथॉन यात्रा
एसडीएम जगदीश चंद्र ने राष्ट्रीय खेल दिवस व मेजर ध्यानचंद जयंती के उपलक्ष्य में नवदीप स्टेडियम में आयोजित साइक्लोथॉन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जगदीश चंद्र ने कहा कि यह आयोजन खेलों के उज्ज्वल भविष्य का संदेश देगा।...
Advertisement
एसडीएम जगदीश चंद्र ने राष्ट्रीय खेल दिवस व मेजर ध्यानचंद जयंती के उपलक्ष्य में नवदीप स्टेडियम में आयोजित साइक्लोथॉन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जगदीश चंद्र ने कहा कि यह आयोजन खेलों के उज्ज्वल भविष्य का संदेश देगा। साइक्लोथॉन नवदीप स्टेडियम से शुरू होकर विश्वकर्मा चौक, नया बस स्टैंड से वापस होते हुए पुराना बस स्टैंड से वापस स्टेडियम में संपन्न हुई। साइक्लोथॉन में सैकड़ों खिलाड़ी और स्कूली बच्चे शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद को हॉकी का जादूगर कहा जाता है। उन्होंने युवाओं को नशा और गलत रास्तों से दूर रहकर खेलों में आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं और युवाओं को खेलों को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने पर जोर देना चाहिए। हमें प्रतिदिन कम से कम एक घंटा खेलों को समर्पित करना चाहिए ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया-हिट इंडिया के विजन को साकार किया जा सके। मौके पर जिला खेल अधिकारी रामपाल हुड्डा, नायब तहसीलदार रणवीर सिंह, कोच संदीप, कबड्डी कोच रामपाल, होकी कोच रविंद्र श्योकंद, फुटबॉल कोच राकेश, सतीश व रितु कोच, युवा खिलाड़ी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
×