सीएम की विकास रैली रचेगी इतिहास : सुरेंद्र प्रजापति
भाजपा धमतान मंडल की एक बैठक गांव धमतान के पंचायत भवन में हुई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिला सचिव बैसाखी सैनी उझाना मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रजापति ने की। बैठक में सभी गांव के सरपंच, जिला पार्षद, ब्लॉक समिति पार्षद व जिला अध्यक्ष ने लिया। इसमें आगामी 17 अगस्त को मुख्यमंत्री नायब सैनी की विकास रैली के बारे में चर्चा की गई। धमतान मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रजापति ने कहा कि 10 अगस्त को मंत्री कृष्ण बेदी बैठक लेंगे। 17 अगस्त को मुख्यमंत्री की रैली में धमतान मंडल से हजारों लोग ट्रैक्टर-ट्राॅलियों, बस और निजी गाड़ियों से रैली स्थल पर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि यह रिकॉर्ड तोड़ रैली इतिहास रचेगी। बैठक में पूर्व विधायक पृथ्वीसिंह नंबरदार, बलदेव वाल्मीकि, अमित ढाकल, महिपाल खरल, विजय धीमान, राजेंद्र धमतान, भगवान सिंह, कुलदीप रशीदा, सुरेश सरपंच लोन, कृष्ण सरपंच धमतान, अरविंद रोहिल्ला, होशियार सिंह मौजूद रहे।