जरूरतमंदों के लिये व्यापक योजनाएं बना रही भाजपा : राजेन्द्र
भाजपा नेता राजेन्द्र अन्जनथली ने कहा हैै कि भाजपा चुनावी घोषणाओं तक सीमित न रहकर समाज के जरूरतमंद तबके के हित के लिए व्यापक स्तर पर योजनाएं बनाती है। ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ को लागू करके प्रदेश सरकार ने अपने एक और चुनावी वादे को अमलीजामा पहना दिया। जिसका लाभ प्रदेशभर की 23 वर्ष या उससे अधिक आयु की सभी महिलाएं ले सकेंगी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर इस योजना के तहत पात्र सभी महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये की वित्तीय सहायता उनके खाते में आनी शुरू हो जाएगी। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत मुख्यमंत्री नायब सैनी और उनके मंत्रीमंडल का आभार व्यक्त किया। वह आज अनाज मंडी स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पहले चरण में वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम परिवारों को शामिल किया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए अविवाहित आवेदिका का या विवाहित आवेदिका के पति का हरियाणा में पिछले 15 साल से निवासी होना आवश्यक होगा। मौके पर बलबीर शर्मा, सोहन जांगड़ा, पूर्ण सिंह ख्वाजाअहमदपुर, सुशील कौशिक रायपुर, रामनाथ मोहड़ी व नील वर्मा मौजूद रहे।