ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Missing Russian Helicopter: लापता रूसी हेलीकॉप्टर का मलबा मिला, सवार 22 लोगों का पता नहीं

हवाई सर्वेक्षण कर लापता हेलीकॉप्टर के मलबे का पता लगाया गया
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

मॉस्को, एक सितंबर (एपी)

Missing Russian Helicopter: रूस के सुदूर पूर्व में लापता हेलीकॉप्टर के मलबे का बचाव कर्मियों ने पता लगा लिया है, हालांकि, इसमें सवार 22 लोगों का अब तक पता नहीं चल सका है। रूस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Advertisement

कामचटका क्षेत्र के आपात स्थिति मंत्री सर्गेई लेबेदेव ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने टेलीग्राम पर लिखा, ‘हवाई सर्वेक्षण करके लापता हेलीकॉप्टर के मलबे का पता लगाया गया है। यह उस स्थान के निकट 900 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जहां से इससे आखिरी बार संपर्क हुआ था।'

हेलीकॉप्टर पर सवार यात्रियों या चालक दल के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। रूस की संघीय वायु परिवहन एजेंसी ने इसके पहले एक बयान में कहा था कि एमआई-8 हेलीकॉप्टर ने शनिवार को कामचटका क्षेत्र में वाचकाज़ेट्स ज्वालामुखी के करीब उड़ान भरी, लेकिन निर्धारित गंतव्य पर नहीं पहुंचा। इसमें कहा गया है कि उसका मानना ​​है कि विमान में 19 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsInternational newsMissing Russian HelicopterRussian Helicopterअंतरराष्ट्रीय समाचाररूसी हेलीकाप्टरलापता रूसी हेलीकॉप्टरहिंदी समाचार