ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अमेरिका में 98 साल के व्यक्ति के यकृत से बचाई गई महिला की जान

सेंट लुइस, 13 जून (एपी) Organ Donation: द्वितीय विश्व युद्ध और कोरिया युद्ध में योगदान दे चुके 98 वर्षीय ऑर्विले एलेन की मृत्यु के बाद उनके यकृत से एक बुजुर्ग महिला को जीवनदान मिला है। दक्षिण पूर्वी मिसौरी के ग्रामीण...
प्रतीकात्मक फाइल फोटो।
Advertisement

सेंट लुइस, 13 जून (एपी)

Organ Donation: द्वितीय विश्व युद्ध और कोरिया युद्ध में योगदान दे चुके 98 वर्षीय ऑर्विले एलेन की मृत्यु के बाद उनके यकृत से एक बुजुर्ग महिला को जीवनदान मिला है। दक्षिण पूर्वी मिसौरी के ग्रामीण क्षेत्र में बतौर शिक्षक सेवाएं देने वाले एलेन कोई भी अंग दान करने वाले अमेरिका के सबसे उम्रदराज व्यक्ति बन गए।

Advertisement

अंग प्रत्यारोपण से जुड़ी संस्था ‘मिड-अमेरिका ट्रांसप्लांट' ने यह जानकारी दी। संस्था के अनुसार, एलेन की मृत्यु 29 मई को हो गई थी और उनका यकृत सफलतापूर्वक 72 वर्षीय एक महिला के शरीर में प्रत्यारोपित कर दिया गया।

एलेन की बेटी लिंडा मिशेल के अनुसार, एलेन 27 मई को मिसौरी के पोपलर ब्लफ में अपने घर में तूफान के मलबे को हटाने के दौरान गिर गए थे और सिर में चोट लगने से उनकी मृत्यु हो गई। मिशेल के अनुसार, इस घटना से पहले तक वह (एलेन) इस उम्र में भी पूरी तरह सेहतमंद थे।

Advertisement
Tags :
age of organ donationelderly organ donorHindi NewsInternational newsliver donationoldest organ donorOrgan donationअंगदानअंगदान की उम्रअंतरराष्ट्रीय समाचारबुजुर्ग अंगदातायकृत दानसबसे बुजुर्ग अंगदाताहिंदी समाचार