ब्रिटेन में 16 साल होगी मतदान की उम्र
ब्रिटेन सरकार ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि वह 2029 में होने वाले आम चुनाव से मतदान की उम्र 18 साल से घटाकर 16 वर्ष कर देगी। यह कदम पिछले साल लेबर पार्टी की ओर से अपने चुनावी घोषणापत्र में...
Advertisement
ब्रिटेन सरकार ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि वह 2029 में होने वाले आम चुनाव से मतदान की उम्र 18 साल से घटाकर 16 वर्ष कर देगी। यह कदम पिछले साल लेबर पार्टी की ओर से अपने चुनावी घोषणापत्र में किए गए वादे के तहत उठाया जाएगा। सरकार ने इस कदम को ब्रिटेन के लोकतंत्र में एक पीढ़ी में होने वाले सबसे बड़े बदलावों में से एक बताया है। इससे ब्रिटेन में होने वाले चुनाव स्कॉटलैंड और वेल्स क्षेत्र के अनुरूप हो जाएंगे। सरकार की योजनाओं में मतदाता पहचान-पत्र प्रणाली का विस्तार भी शामिल है, ताकि मतदान केंद्रों पर पहचान-पत्र के रूप में ब्रिटेन में जारी बैंक कार्ड के इस्तेमाल की अनुमति दी जा सके।
Advertisement
Advertisement
×