Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Viksit Bharat Run : विकसित भारत की ओर कदम... ह्यूस्टन में भारतीय प्रवासियों की शानदार पहल

ह्यूस्टन में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने किया विकसित भारत दौड़ का आयोजन

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Viksit Bharat Run : ह्यूस्टन स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा रविवार को जॉर्ज बुश पार्क में आयोजित ‘विकसित भारत दौड़' में 900 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। भारतीय-अमेरिकी प्रवासी संगठनों के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में परिवारों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने तिरंगा लहराते हुए और भारत के विकास लक्ष्यों को दर्शाने वाले बैनर लिए हुए 3-5 किलोमीटर की दौड़ और पैदल मार्च में भाग लिया।

वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने इस आयोजन को ‘सेवा भाव' का प्रतीक बताया और इस बात पर जोर दिया कि यह भारत और उसके प्रवासी समुदाय के बीच मजबूत बंधन को दर्शाता है। प्रतिभागियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन उन्हें विदेश में रहते हुए भी भारत की प्रगति से जुड़े रहने में मदद करते हैं।

Advertisement

वाशिंगटन डीसी स्थित भारतीय दूतावास ने युवा मामले और खेल मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले ‘माई भारत' के साथ मिलकर मैरीलैंड में ‘विकसित भारत दौड़ 2025' का आयोजन किया। सेवा पखवाड़ा (17 सितंबर - 2 अक्टूबर) के तहत 150 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर आयोजित इस कार्यक्रम में सामुदायिक दौड़/पैदल मार्च, सेवा भावना का जश्न और ‘एक पेड़ मां के नाम' पौधारोपण अभियान शामिल था।

ह्यूस्टन में आयोजित दौड़ भी इसी वैश्विक अभियान का हिस्सा है, जिसके समानांतर सिएटल, अटलांटा, सैन फ्रांसिस्को और न्यूयॉर्क में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने स्वयंसेवकों, संगठनों और परिवारों को उनकी भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया और इस आयोजन को विकसित भारत 2047 के प्रति ‘एकता और साझा उद्देश्य की एक सशक्त अभिव्यक्ति' बताया।

Advertisement
×