Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Vietnam Boat Capsized : वियतनाम में अचानक आए तूफान का कहर, नाव पलटने से 34 पर्यटकों की मौत

वियतनाम में तूफान के दौरान पर्यटकों की नाव पलटने से 34 लोगों की मौत
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास हादसे के बाद पलटी नौका। - एएनआई
Advertisement

Vietnam Boat Capsized : वियतनाम में शनिवार दोपहर पर्यटन स्थलों की सैर के दौरान अचानक आए तूफान के कारण पर्यटकों की एक नौका पलट गई, जिसमें 34 लोगों की मौत हो गई। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।

खबरों के अनुसार, ‘वंडर सी' नाव 48 यात्रियों और चालक दल के पांच सदस्यों को लेकर प्रमुख पर्यटन स्थल हा लॉन्ग बे की यात्रा पर थी। वीएनएक्सप्रेस अखबार के अनुसार, बचावकर्मियों ने 11 लोगों को बचा लिया और नाव पलटने वाली जगह से शवों को बरामद किया।

Advertisement

अखबार के अनुसार, तेज हवाओं के कारण नाव पलट गई। बचाये गए लोगों में 14-वर्षीय एक लड़का भी शामिल था, जिसे पलटी हुई नाव में फंसने के चार घंटे बाद बचा लिया गया। समाचार पत्र ने बताया कि अधिकतर यात्री देश की राजधानी हनोई से आये पर्यटक थे, जिनमें लगभग 20 बच्चे भी शामिल थे।

एक उष्णकटिबंधीय तूफान भी इस क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है। राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, तूफान विफा के अगले हफ्ते वियतनाम के उत्तरी क्षेत्र, जिसमें हा लॉन्ग बे का तट भी शामिल है, से टकराने की आशंका है।

Advertisement
×