Video: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अजीब वाकया, रिपोर्टर का माइक जोर से मुंह पर लगा तो तरेरी आंखें
चंडीगढ़, 15 मार्च (ट्रिन्यू)
Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपने बयानों और फैसलों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन इस बार वे एक अजीब वाकये की वजह से सुर्खियों में आ गए। ज्वाइंट बेस एंड्रयूज (Joint Base Andrews) पर विमान में चढ़ने से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान एक रिपोर्टर का माइक सीधे उनके मुंह से टकरा गया। इस अप्रत्याशित घटना के बाद ट्रंप चौंक गए और उन्होंने तुरंत सिर पीछे कर लिया।
ट्रंप का रिएक्शन, रिपोर्टर ने मांगी माफी
ट्रंप ने रिपोर्टर की ओर घूरकर देखा और अपनी दोनों भौंहें ऊपर उठाकर हल्का सा रिएक्शन दिया। हालांकि, इसके तुरंत बाद रिपोर्टर माफी मांगती हुई सुनाई दी। ट्रंप ने माहौल को हल्का करते हुए मज़ाकिया अंदाज में पास खड़े व्यक्ति से कहा, "तुमने देखा? इन्होंने आज टेलीविजन पर धूम मचा दी है। यह आज रात की बड़ी खबर बन गई हैं!"
🚨 WATCH: A reporter just HIT President Trump with a microphone
But 47 handled it like a PRO.
Who the hell did it? pic.twitter.com/oqWE0bRtjO
— Nick Sortor (@nicksortor) March 14, 2025
बातचीत जारी रखी, गंभीर मुद्दों पर रखी राय
इस छोटी सी घटना के बावजूद ट्रंप ने मीडिया से बात करना जारी रखा। उन्होंने गाजा बंधक संकट (Gaza Hostage Crisis), यूक्रेन-रूस युद्ध (Ukraine-Russia War), और आयात शुल्क (Tariffs) जैसे अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी।
सोशल मीडिया पर उठे सुरक्षा से जुड़े सवाल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कई यूज़र्स ने राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए। कुछ लोगों ने इसे मजेदार लम्हा बताया, तो कुछ ने इसे सुरक्षा में चूक करार दिया।