Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सब्जियां और दाल, लंदन में कैमेलिया पंजाबी का 'भारतीय थाल'

रेस्तरां मालिक ने लिखी किताब, 120 व्यंजनों को किया शामिल
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
लंदन में भारतीय मूल की रेस्तरां मालिक ने 'भारतीय शाकाहारी थाल' परोसी है। यह थाल सबके लिए है, समझने और सीखने के लिए है। असल में उन्होंने भारतीय व्यंजनों पर किताब लिखी है। किताब में तरह-तरह की भारतीय सब्जियों और उनके सेहतमंद गुणों को बताया गया है। साथ ही संबंधित मसालों और पकाने के तरीके भी बताए गए हैं।दरअसल लंदन में रेस्तरां संचालित करने वाली कैमेलिया पंजाबी लेखिका भी हैं, जिनका जन्म मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपनी पाककला किताब 'वेजिटेबल्स : द इंडियन वे' में भारत के सभी भागों से सब्जियों और दालों की एक विस्तृत शृंखला को शामिल करते हुए 120 व्यंजनों को एक साथ एक ही पुस्तक में प्रस्तुत किया है। वर्षों के शोध के बाद, पंजाबी ने पारंपरिक खाना पकाने की तकनीकों में पोषण संबंधी नोट्स, आयुर्वेदिक प्रभाव और अंतर्दृष्टि को शामिल किया है। कैमेलिया पंजाबी ने एक कार्यक्रम में कहा, 'मुझे लगा कि अब समय आ गया है कि सब्जियों को अलग नजरिए से देखा जाए, बजाय इसके कि उन्हें रेस्तरां मेनू के अंत में, अक्सर साइड डिश के रूप में रखा जाए।' उन्होंने कहा, 'मैंने सोचा, क्यों न सब्जियों को एक-एक करके वर्गीकृत किया जाए, उनकी पूरी कहानी बताई जाए और उनकी रेसिपी इस आधार पर दी जाए कि वे कहां उगती हैं- जमीन के नीचे, जमीन पर, झाड़ी पर, पानी के नीचे या पेड़ पर।' अपनी बेस्टसेलिंग पाककला पुस्तक ‘50 ग्रेट करीज़ ऑफ इंडिया' के प्रकाशन (30 साल पहले) के समय से ही इस नयी किताब का विचार उनके मन में था लेकिन इसे अध्यायों में ढालने का मौका आखिरकार कोविड महामारी के दौरान लॉकडाउन में मिला। कैमेलिया पंजाबी इसका श्रेय अपनी बहन और रेस्तरां व्यवसाय में साथी नमिता तथा बहनोई रंजीत माथरानी को देती हैं, जिन्होंने लंदन में लॉकडाउन के दौरान उन्हें प्रेरित किया। कैमेलिया पंजाबी ने अपने लंबे आतिथ्य क्षेत्र के करियर में ताज होटल समूह के साथ भी काम किया है, साथ ही वह हमेशा सब्जियों से बने व्यंजनों को बढ़ावा देती रही हैं। अपनी नयी किताब के माध्यम से वह यह दिखाना चाहती हैं कि सब्जियां सिर्फ स्वाद के लिए ही नहीं, बल्कि शरीर की ऊर्जा और पाचन से जुड़े स्वास्थ्य (मेटाबॉलिक हेल्थ), पाचन तंत्र की कार्यक्षमता और लंबी उम्र के लिए भी बेहद जरूरी हैं।

साधारण से खास तक की रेसिपी

किताब की टैगलाइन ‘साधारण से खास तक की रेसिपी का संपूर्ण संग्रह' इस बात को दर्शाती है कि कैमेलिया पंजाबी ने हर जानी-पहचानी और कम जानी जाने वाली रेसिपी की गहराई से पड़ताल की है, जैसे करेला और रक्त शर्करा नियंत्रण का संबंध या दाल और चावल का ऐसा मेल जो शरीर को जरूरी अमीनो एसिड्स के साथ भोजन को संपूर्ण और पौष्टिक बनाता है। उन्होंने कहा, 'पश्चिमी सब्जियों पर तो बहुत सारी किताबें और जानकारी उपलब्ध हैं। इसलिए मैंने भारत के राष्ट्रीय पोषण संस्थान और दिल्ली के पूसा परिसर में स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान का रुख किया, जिसके बारे में मुझे पहले ज्यादा जानकारी नहीं थी। साथ ही मैंने हर्बल विशेषज्ञों और आयुर्वेदाचार्यों से भी सलाह ली।'

Advertisement

Advertisement
×