मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

USA plane crash अमेरिका में मकान पर गिरा विमान, एक की मौत

ब्रुकलिन पार्क (अमेरिका), 30 मार्च (एजेंसी)  USA plane crash अमेरिका के मिनेसोटा में शनिवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर मिनियापोलिस उपनगर के एक मकान पर गिर गया। इस हादसे में विमान में सवार कम से कम एक व्यक्ति की...
Advertisement

ब्रुकलिन पार्क (अमेरिका), 30 मार्च (एजेंसी) 

USA plane crash अमेरिका के मिनेसोटा में शनिवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर मिनियापोलिस उपनगर के एक मकान पर गिर गया। इस हादसे में विमान में सवार कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई।

Advertisement

ब्रुकलिन पार्क के प्रवक्ता रिसिकट अडेसाओगुन ने बताया कि मकान में रहने वाले लोग सुरक्षित हैं, लेकिन मकान पूरी तरह नष्ट हो गया है।

संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) ने अपने बयान में कहा कि दुर्घटनाग्रस्त विमान एकल-इंजन वाला ‘सोकाटा टीबीएम7' था। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उसमें कितने लोग सवार थे।

एजेंसी के अनुसार, विमान 'डेस मोइनेस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे' से उड़ान भरकर ‘अनोका काउंटी-ब्लेन हवाई अड्डे' की ओर जा रहा था। इस दुर्घटना की जांच राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड कर रहा है।

Advertisement
Tags :
American aviation incidentBrooklyn Park crashFAAMinneapolis plane crashMinnesota aircraft accidentNational Transportation Safety Boardplane crashes into houseUSA plane crashअमेरिका विमान हादसाअमेरिकी विमान दुर्घटनाब्रुकलिन पार्क हादसामिनियापोलिस विमान हादसामिनेसोटा विमान दुर्घटनाराष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्डविमान मकान पर गिरासंघीय उड्डयन प्रशासन