मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

US Units Sanctions : चीन का पलटवार, हनव्हा ओशन की अमेरिकी इकाइयों पर लगा प्रतिबंध

चीन ने दक्षिण कोरिया की जहाज विनिर्माता हनव्हा ओशन की पांच अमेरिकी इकाइयों पर लगाया प्रतिबंध
Advertisement

US Units Sanctions : चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने दक्षिण कोरियाई जहाज विनिर्माता हनव्हा ओशन की पांच अनुषंगी कंपनियों के साथ चीनी कंपनियों के लेन-देन पर प्रतिबंध लगाने की मंगलवार को घोषणा की। मंत्रालय ने घोषणा की कि वह विश्व जहाज विनिर्माण में चीन के बढ़ते प्रभुत्व की अमेरिका द्वारा की जा रही जांच की तहकीकात कर रहा है।

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ने अप्रैल 2024 में धारा 301 व्यापार जांच शुरू की। इसने निर्धारित किया कि उद्योग में चीन की ताकत अमेरिकी व्यवसायों के लिए बोझ थी। हनव्हा शिपिंग एलएलसी, हनव्हा फिली शिपयार्ड इंक, हनव्हा ओशन यूएसए इंटरनेशनल एलएलसी, हनव्हा शिपिंग होल्डिंग्स एलएलसी और एचएस यूएसए होल्डिंग्स कॉर्पोरेशन पर प्रतिबंधित लगाया गया है।

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय नौवहन एवं जहाज विनिर्माण हाल ही में अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक टकराव का केंद्र बन गया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के जहाजों पर नए बंदरगाह शुल्क लगाए हैं। हनव्हा ने 2024 के अंत में पेंसिल्वेनिया स्थित फिली शिपयार्ड को 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर में अधिग्रहित कर लिया था।

अगस्त में इसने घोषणा की थी कि वह वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी जहाज विनिर्माण क्षमता को बहाल करने के अमेरिकी प्रयासों के समर्थन के तहत नए ‘डॉक' और ‘क्वे' में पांच अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की योजना बना रहा है।

Advertisement
Tags :
ChinaDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHanwha OceanHindi Newslatest newsshipbuildersSouth KoreaUS units sanctionsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments