मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अमेरिकी सैनिक अफगान एयरबेस पर फिर होंगे तैनात!

राष्ट्रपति ट्रंप ने दिए संकेत, कहा- यह चीन के निकट
Advertisement
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस पर अमेरिकी सैनिकों की तैनाती की योजना बना रहे हैं।चार वर्ष पहले अमेरिकी सैनिकों के अचानक अफगानिस्तान से जाने के बाद बगराम एयरबेस पर तालिबान ने कब्जा कर लिया था। ट्रंप ने ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा के समापन पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीअर स्टॉर्मर के साथ एक प्रेस वार्ता में यह बात कही। साथ ही उन्होंने इस कदम को अमेरिका के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी चीन का मुकाबला करने की जरूरत से जोड़ा।

यूक्रेन पर रूस का हमला समाप्त कराने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने इस बेस का जिक्र किया और कहा, ‘हम इसे वापस पाने की कोशिश कर रहे हैं।’ ट्रंप ने अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना की तैनाती फिर से शुरू करने के अपने आह्वान को ‘ब्रेकिंग न्यूज़’ बताया। हालांकि, वह पहले भी ऐसे विचार उजागर कर चुके हैं। ट्रंप ने कहा कि बगराम में अमेरिकी उपस्थिति महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह चीन के निकट है। ट्रंप ने कहा, ‘यह उस जगह से एक घंटे की दूरी पर है जहां चीन अपने परमाणु हथियार बनाता है।’

Advertisement

व्हाइट हाउस ने इस सवाल का फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया कि क्या उसने या पेंटागन ने उस विशाल एयरबेस पर वापसी की कोई योजना बनाई है, जो अमेरिका के सबसे लंबे युद्ध का केंद्र रहा था। फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं है कि अमेरिका ने तालिबान सरकार के साथ देश में वापसी के बारे में कोई नई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष बातचीत की है या नहीं। लेकिन ट्रंप ने संकेत दिया कि तालिबान अमेरिकी सेना को लौटने की अनुमति देने के लिए तैयार हो सकता है।

 

 

Advertisement
Show comments