मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

US Tragedy Preparation : जेडी वेंस का बड़ा बयान, कहा - अगर ‘भयावह त्रासदी' आई तो उसके लिए मैं हूं तैयार

अगर कोई ‘भयावह त्रासदी' हुई तो मैं शीर्ष पद की जिम्मेदारी निभाने को तैयार : जेडी वेंस
जेडी वेंस की फाइल फोटो। स्रोत एक्स अकाउंट @JDVance
Advertisement

US Tragedy Preparation : अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा है कि उनकी वर्तमान भूमिका ने उन्हें किसी भी ‘‘भयावह त्रासदी'' की स्थिति में देश का शीर्ष पद संभालने के लिए तैयार किया है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ‘‘स्वास्थ्य बहुत अच्छा है'' और उम्मीद जताई कि वह अपना कार्यकाल पूरा करेंगे।

वेंस ने बृहस्पतिवार को यूएसए टुडे समाचार पत्र को दिये साक्षात्कार में 79 वर्षीय ट्रंप के स्वास्थ्य के बारे में चल रही अटकलों को खारिज कर दिया। उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति का स्वास्थ्य बहुत अच्छा है और मुझे उम्मीद है कि ट्रंप अपना कार्यकाल पूरा करेंगे।''

Advertisement

उन्होंने साथ ही कहा कि उनकी वर्तमान भूमिका ने उन्हें आवश्यकता पड़ने पर राष्ट्रपति पद संभालने के लिए सबसे बेहतर तरीके से तैयार किया है। मेरिकी इतिहास के सबसे युवा उपराष्ट्रपतियों में से एक वेंस ने कहा, ‘‘ईश्वर न करे कि कोई भयावह त्रासदी घटित हो, मैंने पिछले 200 दिनों में जो प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उससे बेहतर प्रशिक्षण के बारे में नहीं सोच सकता।''

ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में 41 वर्षीय वेंस को अपने ‘‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन'' (एमएजीए) आंदोलन का ‘‘सबसे संभावित'' उत्तराधिकारी बताया था। इसी के साथ उन्होंने 2028 के राष्ट्रपति चुनाव में उपराष्ट्रपति की संभावनाओं के बारे में अटकलों को हवा दे दी है।

उपराष्ट्रपति ने हालांकि इन अटकलों को खारिज कर दिया कि उनकी नजर पहले से ही ओवल ऑफिस (अमेरिकी राष्ट्रपति पद) पर है। वेंस की यह टिप्पणी विपक्षी डेमोक्रेट पार्टी द्वारा ट्रंप के स्वास्थ्य और उम्र को लेकर व्यक्त की गई चिंता के बीच आई है। ट्रंप पदभार ग्रहण करने वाले सबसे उम्रदराज़ अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, और उनके विरोधियों द्वारा उनकी सेहत को लेकर अक्सर सवाल उठाए जाते रहे हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsJD Vancelatest newspresident Donald TrumpUS PresidentUS tragedyUS Tragedy PreparationUS Vice Presidentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments