ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

US tornadoes : अमेरिका में बवंडर व तेज हवाओं ने मचाई तबाही, जंगल में लगी आग; 32 लोगों की मौत

वेन काउंटी में अन्य लोगों ने मिलकर जब पड़ोसियों को बचाने का अभियान शुरू किया
Advertisement

पिडमोंट, 16 मार्च (एपी)

US tornadoes : अमेरिका के मध्य और दक्षिण हिस्से में आए बवंडर (टॉरनेडो) व तेज हवाओं के कारण कई मकान, स्कूलों को व्यापक नुकसान पहुंचा। कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई। मिसौरी निवासी डकोटा हेंडरसन ने बताया कि शुक्रवार रात बवंडर से बुरी तरह प्रभावित वेन काउंटी में उन्होंने और अन्य लोगों ने मिलकर जब पड़ोसियों को बचाने का अभियान शुरू किया तो उनके रिश्तेदार के घर के बाहर मलबे में पांच शव पड़े मिले।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में आए बवंडरों में कम से कम एक दर्जन लोगों की मौत हो गई। मिसिसिपी के गवर्नर टेट रीव्स ने बताया कि 3 काउंटियों में छह लोगों की मौत हो गई। तीन अन्य लोग लापता हैं। बवंडर पूर्व में अलबामा की ओर बढ़ गया है, जहां घरों को नुकसान पहुंचा है तथा सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। अधिकारियों ने अर्कंसास में 3 मौतों की पुष्टि की और गवर्नर सारा हकाबी सैंडर्स ने राज्य में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी।

जॉर्जिया के गवर्नर ने भी राज्य में आपातकाल की घोषणा की है। राज्य में बवंडर और धूल भरी आंधी की वजह से शुक्रवार को लगभग एक दर्जन लोगों की मौत हो गई। स्टेट हाईवे पेट्रोल के अनुसार, कम से कम 50 वाहनों के टकरा जाने से कनसास राजमार्ग पर 8 लोगों की मौत हो गई। टेक्सास पैनहैंडल के अमरिलो में धूल भरी आंधी के कारण हुए कार हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई।

ओक्लाहोमा के कुछ इलाकों को आग की घटनाओं की वजह से खाली कराने का आदेश दिया गया है। पूरे राज्य में 130 से ज्यादा आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं और लगभग 300 घर क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गए हैं। गवर्नर केविन स्टिट ने शनिवार को कहा कि लगभग 689 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र जल गया है। ओक्लाहोमा सिटी के उत्तर-पूर्व में उनका अपना घर भी जल गया है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsdust stormsHindi Newslatest newsUS Extreme WeatherUS NewsUS tornadoesUS tornadoes Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज