कोलंबो, 12 जुलाई (एजेंसी)
श्रीलंका के निर्यातकों ने अमेरिका द्वारा 30 प्रतिशत शुल्क लगाने के प्रस्ताव पर गहरी चिंता जताई है। उनका मानना है कि यह कदम देश के निर्यात क्षेत्र को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है। वहीं, श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने आश्वस्त किया है कि अधिकतम संभावित छूट हासिल करने के लिए अमेरिका से चर्चा जारी है।
श्रीलंका निर्यातक संघ (EASL) ने शुक्रवार को सरकार से अपील की कि आगामी 1 अगस्त की समय सीमा से पहले अमेरिका के साथ तेजी से और प्रभावी वार्ता की जाए। संघ के अनुसार प्रस्तावित शुल्क दर टिकाऊ नहीं है और इससे श्रीलंका के निर्यात को सीधा नुकसान होगा।
इस बीच राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अमेरिका के साथ हुई पिछली वार्ताओं के परिणामस्वरूप पहले से लागू 44 प्रतिशत का जवाबी शुल्क घटाकर 30 प्रतिशत किया गया है।
राष्ट्रपति दिसानायके ने स्पष्ट किया कि अभी बातचीत पूरी नहीं हुई है और श्रीलंका अधिक राहत प्राप्त करने के लिए अमेरिका के साथ संपर्क में बना हुआ है। उन्होंने सभी संबंधित हितधारकों को भरोसा दिलाया कि सरकार देश के व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।