ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

US Presidential Election: कमला हैरिस के चुनाव प्रचार में बोले ओबामा, बाइडेन ने खतरे के समय लोकतंत्र की रक्षा की

शिकागो, 21 अगस्त (एपी) US Presidential Election: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के नवंबर में प्रस्तावित चुनाव के लिए प्रचार अभियान के तहत उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने विस्कॉन्सिन में जनसभा की, जबकि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा...
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, बराक ओबामा, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की फाइल फोटो। रॉयटर्स
Advertisement

शिकागो, 21 अगस्त (एपी)

US Presidential Election: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के नवंबर में प्रस्तावित चुनाव के लिए प्रचार अभियान के तहत उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने विस्कॉन्सिन में जनसभा की, जबकि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने शिकागो में हैरिस के समर्थन में प्रचार किया।

Advertisement

बराक ओबामा ने शिकागो में ‘डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेशन (डीएनसी)' में कहा, 'मुझे उम्मीद दिख रही है।' इससे पहले, मिशेल ने जनसभा में कहा, 'हवा में कुछ जादुई सा है, क्या ऐसा नहीं है?' उन्होंने कहा, 'अमेरिका, उम्मीद लौट रही है।'

इससे पहले, राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हैरिस ने विस्कॉन्सिन में कहा कि वह 'एक जन-संचालित प्रचार अभियान कर रही हैं।' विस्कॉन्सिन में पिछले महीने रिपब्लिकन पार्टी का सम्मेलन हुआ था। उपराष्ट्रपति ने कहा, 'हम सब मिलकर आगे बढ़ने का नया रास्ता तैयार करेंगे।... स्वतंत्रता, अवसर, आशावाद और विश्वास का भविष्य बनाएंगे।'

अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा, 'इतिहास (मौजूदा राष्ट्रपति) जो बाइडेन को एक ऐसे राष्ट्रपति के रूप में याद रखेगा, जिन्होंने बहुत खतरे के समय में लोकतंत्र की रक्षा की। जो, शुक्रिया। मुझे उन्हें अपना राष्ट्रपति कहने में गर्व होता है, लेकिन मुझे उससे भी अधिक गर्व इस बात पर है कि वह मेरे मित्र हैं।'

सांसद चक शूमर और बर्नी सैंडर्स ने भी हैरिस की प्रशंसा की। इस प्रचार अभियान के दौरान ट्रंप की पूर्व प्रेस सचिव और अब उनकी कट्टर आलोचक स्टेफनी ग्रिशम ने भी हैरिस की तारीफ करते हुए कहा, 'ट्रंप में कोई सहानुभूति, कोई नैतिकता और सच्चाई के प्रति कोई निष्ठा नहीं है। मैं अपनी पार्टी से अधिक अपने देश से प्यार करती हूं। कमला हैरिस सच बोलती हैं। वह अमेरिकी लोगों का सम्मान करती हैं और मेरा वोट उनके साथ है।'

Advertisement
Tags :
Barack ObamaHindi NewsInternational newsJoe BidenKamala HarrisUS Presidential Electionअंतरराष्ट्रीय समाचारअमेरिकी राष्ट्रपति चुनावकमला हैरिसजो बाइडेनबराक ओबामाहिंदी समाचार