Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

US Presidential Election अमेरिका में चुनावी महासंग्राम: हैरिस और ट्रंप के बीच कड़ा संघर्ष

वाशिंगटन, 4 नवंबर (भाषा) US Presidential Election अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। हालिया सर्वेक्षणों में यह स्पष्ट हो गया...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फाइल फाोटो
Advertisement

वाशिंगटन, 4 नवंबर (भाषा)

US Presidential Election अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। हालिया सर्वेक्षणों में यह स्पष्ट हो गया है कि दोनों उम्मीदवारों के बीच प्रतिस्पर्धा बेहद कड़ी है, जिसमें हैरिस (60) डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से और 78 वर्षीय ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं।

Advertisement

US Presidential Election चुनाव जीतने के लिए किसी भी उम्मीदवार को निर्वाचक मंडल के 270 वोट की आवश्यकता होती है। हालिया सर्वेक्षणों से संकेत मिलता है कि चुनाव का निर्णय सात महत्वपूर्ण राज्यों—एरिजोना, नेवादा, विस्कॉन्सिन, मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, उत्तरी कैरोलाइना और जॉर्जिया—के परिणामों से होगा। इनमें से मिशिगन और पेंसिल्वेनिया चुनावी आंकड़ों तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

‘द न्यूयॉर्क टाइम्स' और ‘सिएना कॉलेज' के सर्वेक्षणों के अनुसार, हैरिस उत्तरी कैरोलाइना और जॉर्जिया में बढ़त बना रही हैं, जबकि ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में अपनी बढ़त बनाए रखी है। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार, हैरिस ने नेवादा, उत्तरी कैरोलाइना और विस्कॉन्सिन में मामूली बढ़त हासिल की है, जबकि ट्रंप एरिजोना में आगे हैं।

US Presidential Election ‘रियल क्लियर पॉलिटिक्स' के अनुसार, ट्रंप और हैरिस के बीच स्थिति बराबरी की है। राष्ट्रीय स्तर पर ट्रंप 0.1 प्रतिशत अंक से आगे हैं, जबकि महत्वपूर्ण राज्यों में उनकी बढ़त 0.9 प्रतिशत है। ‘द हिल' के मुताबिक, राष्ट्रपति पद की दौड़ में मुकाबला कड़ा है और किसी भी उम्मीदवार को स्पष्ट बढ़त नहीं दिख रही है।

‘एनबीसी न्यूज' के अंतिम सर्वेक्षण में हैरिस को पंजीकृत मतदाताओं का 49 प्रतिशत समर्थन मिला है, जबकि ट्रंप को भी समान 49 प्रतिशत का समर्थन प्राप्त है। केवल दो प्रतिशत मतदाता चुनाव को लेकर अनिश्चितता व्यक्त कर रहे हैं।

Advertisement
×