ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अमेरिका के कर्मियों पर चीनी नागरिकों से रिश्ता रखने पर प्रतिबंध

वाशिंगटन, 3 अप्रैल (एजेंसी) अमेरिकी सरकार ने चीन में तैनात अपने सरकारी कर्मचारियों, परिवार के सदस्यों और सुरक्षा मंजूरी प्राप्त ठेकेदारों पर चीनी नागरिकों से किसी भी प्रकार का रोमांटिक या यौन रिश्ता रखने पर प्रतिबंध लगाया है। एजेंसी को...
Advertisement

वाशिंगटन, 3 अप्रैल (एजेंसी)

अमेरिकी सरकार ने चीन में तैनात अपने सरकारी कर्मचारियों, परिवार के सदस्यों और सुरक्षा मंजूरी प्राप्त ठेकेदारों पर चीनी नागरिकों से किसी भी प्रकार का रोमांटिक या यौन रिश्ता रखने पर प्रतिबंध लगाया है। एजेंसी को जानकारी मिली है कि जनवरी में अमेरिकी राजदूत निकोलस बर्न्स ने चीन छोड़ने से कुछ समय पहले इस नीति को लागू किया था। हालांकि, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी संबंधी प्रतिनिधि सभा की चयन समिति ने इस टिप्पणी का जवाब नहीं दिया। नई नीति के दायरे में मुख्य भूमि चीन में अमेरिकी मिशनों को शामिल किया गया है, जिसमें बीजिंग में दूतावास और गुआंगझू, शंघाई, शेनयांग और वुहान में वाणिज्य दूतावास के साथ हांगकांग के अर्द्ध-स्वायत्त क्षेत्र में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement