मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

US News: टेनेसी स्टेट यूनिवर्सिटी के पास गोलीबारी, एक की मौत, नौ घायल

यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम के बाद दो समूहों के बीच हुई गोलीबारी
टेनेसी स्टेट यूनिवर्सिटी के पास हुई गोलीबारी के बाद मौके पर मौजूद पुलिस। सोशल मीडिया वीडियो ग्रैब
Advertisement

नैशविले (अमेरिका), 13 अक्टूबर (एपी)

US News: अमेरिका के नैशविले स्थित ‘टेनेसी स्टेट यूनिवर्सिटी' के पास शनिवार शाम हुई गोलीबारी की घटना में 24-वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Advertisement

‘मेट्रो नैशविले' पुलिस के प्रवक्ता डॉन एरॉन ने बताया कि ‘टेनेसी स्टेट यूनिवर्सिटी' में आयोजित हुए एक कार्यक्रम के बाद शाम करीब पांच बजे दो समूहों के बीच गोलीबारी हुई।

उन्होंने बताया कि कारतूसों के खोखे से पता चलता है कि विश्वविद्यालय परिसर के पास सड़क पर दोनों समूहों के बीच गोलीबारी हुई।

पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर साझा बयान में बताया गया है कि गोलीबारी की घटना में 24-वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि नौ लोग घायल हो गए हैं।

एरॉन ने बताया कि घायलों में तीन किशोर भी शामिल हैं, जिनमें से दो की उम्र 12 वर्ष और एक की 14 वर्ष है। हालांकि उन्हें गंभीर चोटें नहीं आई हैं। पुलिस प्रवक्ता ब्रुक रीज ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि इस घटना में घायल हुए कुछ लोग गोलीबारी करने में शामिल थे।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsMetro Nashville PoliceShootings in AmericaTennessee State UniversityUniversity of TennesseeUS Newsअमेरिका में गोलीबारीटेनेसी यूनिवर्सिटीटेनेसी स्टेट यूनिवर्सिटीमेट्रो नैशविले पुलिसयूएस समाचारहिंदी समाचार
Show comments