ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

US News: इस्राइल पर अमेरिकी विदेश नीति का विरोध करने वाला भारतीय छात्र हिरासत में

US News: वर्जीनिया में सूरी को उसके घर के बाहर से हिरासत में लिया गया
Advertisement

न्यूयॉर्क, 20 मार्च (भाषा)

US News: अमेरिका में संघीय आव्रजन अधिकारियों ने एक भारतीय शोधार्थी को हिरासत में लिया है। मीडिया में प्रसारित एक खबर में यह जानकारी दी गई। हमास समर्थित गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों के बाद कोलंबिया विश्वविद्यालय की एक भारतीय छात्रा के स्वदेश लौटने के एक सप्ताह से भी कम समय में यह मामला सामने आया है।

Advertisement

बदर खान सूरी के वकील ने दावा किया कि सूरी को सिर्फ इसीलिए दंडित किया जा रहा है क्योंकि ‘‘उनकी पत्नी का ताल्लुक फलस्तीन से रहा है और सरकार को संदेह है कि सूरी तथा उनकी पत्नी इस्राइल के प्रति अमेरिकी विदेश नीति का विरोध करते हैं।'' सूरी की पत्नी अमेरिकी नागरिक है।

हिरासत में लिया गया भारतीय बदर खान सूरी वाशिंगटन स्थित ‘जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी' के ‘एडमंड ए वाल्श स्कूल ऑफ फॉरेन सर्विस' में ‘अलवलीद बिन तलाल सेंटर फॉर मुस्लिम-क्रिस्चियन अंडरस्टैंडिंग' में शोधार्थी है। वह नयी दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया का पूर्व छात्र है।

डिजिटल अखबार ‘पॉलिटिको' की एक खबर में बताया गया कि ‘‘अमेरिकी विदेश नीति का विरोध करने वाले छात्र कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई के बीच, संघीय आव्रजन अधिकारियों ने सूरी को हिरासत में लिया है'' जो छात्र वीजा पर पढ़ाई और अध्यापन कर रहा है।

खबर में बताया गया कि ‘‘नकाब पहने एजेंटों'' ने सोमवार रात वर्जीनिया में सूरी को उसके घर के बाहर से हिरासत में लिया। सूरी के वकील हसन अहमद द्वारा दायर याचिका में कहा गया कि उन्हें वर्जीनिया में एक सुविधा में ले जाया गया और ‘‘उन्हें जल्द ही टेक्सास के एक हिरासत केंद्र में स्थानांतरित किया जा सकता है।''

‘पॉलिटिको' की खबर में बताया गया कि सूरी के वकील ने उनकी तत्काल रिहाई के लिए याचिका दायर की है। खबर के अनुसार याचिका में कहा गया है, ‘‘एजेंटों ने खुद को आंतरिक सुरक्षा विभाग से जुड़ा बताया और सूरी को बताया गया कि सरकार ने उनका वीजा रद्द कर दिया है।''

खबर में यह भी बताया कि सूरी की याचिका के अनुसार, उसे ‘‘आव्रजन कानून के उसी दुर्लभ प्रावधान के तहत निर्वासन कार्रवाई'' के दायरे में लाया गया है, जिसका इस्तेमाल सरकार ने कोलंबिया विश्वविद्यालय के स्नातक और ‘ग्रीन कार्ड' धारक महमूद खलील को निर्वासित करने के लिए किया था। खलील को कोलंबिया विश्वविद्यालय के परिसर में इस्राइल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने के लिए गिरफ्तार किया गया था।

Advertisement
Tags :
America Israel policyAmerica NewsAmerican foreign policyHindi NewsIndian researchers Americanअमेरिका इस्राइल नीतिअमेरिका समाचारअमेरिकी विदेश नीतिभारतीय शोधार्थी अमेरिकीहिंदी समाचार