मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

US Climbing Deaths नॉर्थ कैस्केड्स नेशनल पार्क में पर्वतारोहण के दौरान हादसा, तीन की मौत

नॉर्थ कैस्केड्स नेशनल पार्क (अमेरिका), 13 मई (एजेंसी) US Climbing Deaths अमेरिका के वाशिंगटन राज्य स्थित नॉर्थ कैस्केड्स नेशनल पार्क में पर्वतारोहण के दौरान एक दर्दनाक हादसे में तीन पर्वतारोहियों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल...
Advertisement

नॉर्थ कैस्केड्स नेशनल पार्क (अमेरिका), 13 मई (एजेंसी)

US Climbing Deaths अमेरिका के वाशिंगटन राज्य स्थित नॉर्थ कैस्केड्स नेशनल पार्क में पर्वतारोहण के दौरान एक दर्दनाक हादसे में तीन पर्वतारोहियों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। ये सभी सिएटल क्षेत्र के रहने वाले थे। हादसा रविवार सुबह माजामा से करीब 26 किलोमीटर पश्चिम में एक ऊंचे पर्वतीय इलाके में हुआ।

Advertisement

ओकानोगन काउंटी शेरिफ कार्यालय के अनुसार, नॉर्थ अर्ली विंटर्स स्पायर क्षेत्र में रेंटन के चार पर्वतारोहियों का दल चढ़ाई के बाद उतर रहा था, जब एक एंकर टूटने से वे गिर पड़े। इस हादसे में तीन पर्वतारोहियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की उम्र क्रमशः 36, 47 और 63 वर्ष बताई गई है।

चमत्कारिक रूप से बचा एक सदस्य

चौथे पर्वतारोही को अंदरूनी और सिर में गंभीर चोटें आईं, लेकिन उसने किसी तरह खुद को संभालते हुए अपनी कार तक पहुंचा और एक टेलीफोन बूथ से आपात सेवा को कॉल किया। उसे तुरंत सिएटल के हार्बरव्यू मेडिकल सेंटर ले जाया गया।

बचाव और जांच

बचाव कार्य के लिए हेलिकॉप्टर टीमों को लगाया गया, जिन्होंने कठिन पर्वतीय इलाके से शवों को बाहर निकाला। प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह दुर्घटना एंकर तंत्र के टूटने की वजह से हुई हो सकती है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

नॉर्थ कैस्केड्स नेशनल पार्क अमेरिका के सबसे कठिन और रोमांचकारी पर्वतीय क्षेत्रों में शामिल है, जो पर्वतारोहियों के बीच अत्यंत लोकप्रिय है, लेकिन मौसम और भू-गठन की विषमता के कारण जोखिम भी अधिक होता है।

Advertisement
Tags :
Anchor FailureMountaineering AccidentRescue OperationUS Climbing DeathsWashington Stateअमेरिका पर्वतारोहण हादसाएंकर टूटनाएNorth Cascadesनॉर्थ कैस्केड्सपर्वतारोही मौतवाशिंगटन हादसाहेलिकॉप्टर बचाव