संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने गाजा शांति योजना को मंजूरी दी
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा शांति योजना का समर्थन करने वाला मसौदा प्रस्ताव पारित कर दिया है। साथ ही गाजा पट्टी में एक अंतर्राष्ट्रीय स्थिरीकरण बल स्थापित करने की अनुमति दे दी है।...
Advertisement
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा शांति योजना का समर्थन करने वाला मसौदा प्रस्ताव पारित कर दिया है। साथ ही गाजा पट्टी में एक अंतर्राष्ट्रीय स्थिरीकरण बल स्थापित करने की अनुमति दे दी है। ट्रंप ने इसे वास्तव में ऐतिहासिक महत्व का क्षण बताया है। यह अमेरिकी मसौदा प्रस्ताव सोमवार शाम 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद में 13 मतों के साथ पारित हुआ। किसी देश ने विरोध में वोट नहीं दिया, जबकि चीन और रूस ने मतदान से दूरी बनायी।प्रस्ताव ने ट्रंप की ‘गाजा संघर्ष को समाप्त करने की व्यापक योजना' को मंजूरी दी, जिसे 29 सितंबर को प्रस्तुत किया गया था। इस योजना में गाजा को एक ‘कट्टरपंथ मुक्त आतंक मुक्त क्षेत्र' के रूप में विकसित करने की बात है, जो अपने पड़ोसियों के लिए खतरा न बने और जिसकी पुनर्निर्माण गतिविधियां स्थानीय लोगों की भलाई के लिए हों। प्रस्ताव में एक ‘शांति बोर्ड' की स्थापना का भी प्रावधान है। इस बोर्ड को अंतर्राष्ट्रीय कानूनी दर्जा दिया गया है और यह गाजा के पुनर्निर्माण के लिए ढांचा तैयार करेगा तथा वित्तीय समन्वय करेगा। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इस प्रस्ताव के पारित होने का स्वागत किया और इसे ऐतिहासिक महत्व का क्षण बताया। उन्होंने लिखा, ‘यह संयुक्त राष्ट्र के इतिहास की सबसे बड़ी मंज़ूरियों में से एक के रूप में जाना जाएगा और दुनिया भर में और अधिक शांति लाएगा।'
Advertisement
Advertisement
