मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गाजा पर अमेरिकी योजना को संयुक्त राष्ट्र की मंजूरी

अंतर्राष्ट्रीय स्थिरीकरण बल की होगी तैनाती
संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अमेरिकी राजदूत माइकल वाल्ट्ज़ और अन्य राजदूत गाजा में अंतर्राष्ट्रीय स्थिरीकरण बल स्थापित करने के प्रस्ताव पर मतदान करते हुए। -रॉयटर्स
Advertisement
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सोमवार को गाजा के लिए अमेरिका की उस योजना को मंजूरी दे दी, जिसमें तबाह हो चुके क्षेत्र में सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय स्थिरीकरण बल की तैनाती और भविष्य में एक स्वतंत्र फलस्तीनी राष्ट्र की संभावना तलाशने का विचार है।

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की इस योजना के पक्ष में शून्य के मुकाबले 13 मत मिले। रूस और चीन ने मतदान से दूरी बनाई तथा रूस ने एक विपरीत प्रस्ताव पेश किया। अमेरिका और अन्य देशों को उम्मीद थी कि रूस इस प्रस्ताव को रोकने के लिए अपने वीटो अधिकार का उपयोग नहीं करेगा।

Advertisement

यह मतदान युद्धविराम के बाद स्थायित्व लाने और दो साल तक चले इस्राइल-हमास संघर्ष के बाद गाजा के भविष्य की रूपरेखा तय करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम था। कई अरब और मुस्लिम देशों ने अंतर्राष्ट्रीय बल में सैनिक भेजने की इच्छा जताई थी, लेकिन इसके लिए सुरक्षा परिषद की मंजूरी आवश्यक थी।

अमेरिकी प्रस्ताव राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 20-सूत्रीय युद्धविराम योजना का समर्थन करता है, जिसमें एक अंतरिम ‘शांति बोर्ड' के गठन का प्रावधान है, जिसका नेतृत्व ट्रंप करेंगे। यह योजना स्थिरीकरण बल को सीमाओं की निगरानी, सुरक्षा प्रदान करने और गाजा के असैन्यीकरण जैसे व्यापक अधिकार देती है। यह अधिकार 2027 के अंत तक मान्य रहेंगे। इस प्रस्ताव को पारित कराने में अरब और मुस्लिम देशों का समर्थन महत्वपूर्ण रहा।

 

 

Advertisement
Show comments