Ukraine-Russia War : क्रेमलिन ने ट्रंप को दिखाया आईना, यूक्रेन पर बयान को नकारा
Ukraine-Russia War : क्रेमलिन ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि यूक्रेन गंवाये गए अपने क्षेत्रों को यूरोपीय संघ की मदद से वापस ले लेगा। क्रेमलिन ने कहा कि रूस, यूरोपीय सुरक्षा का अभिन्न अंग है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन रूस के कब्जे में गए सभी क्षेत्रों को वापस हासिल कर सकता है जो कीव से कुछ रियायत बरतने के उनके पूर्व के रुख में एक बड़ा नाटकीय बदलाव है। संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात के तुरंत बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में अपना रुख स्पष्ट किया।
क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने रोसबिजनेसकंसल्टिंग (आरबीसी) रेडियो के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि क्रेमलिन रूस-यूक्रेन सैन्य संघर्ष के संबंध में ट्रंप के सभी बयानों से सहमत नहीं हो सकता। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति के रुख में आये बदलाव का श्रेय न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के इतर राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ उनकी बैठक को दिया। पेस्कोव ने कहा, ‘‘ट्रंप ने रूस-यूक्रेन संघर्ष पर जेलेंस्की का रुख सुना और इस जानकारी ने परोक्ष तौर पर उनके आकलन को प्रभावित किया।''
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि क्रेमलिन अमेरिकी राष्ट्रपति की हर बात से सहमत नहीं हो सकता। ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल' पर कहा, ‘‘पुतिन और रूस बड़ी आर्थिक मुश्किल में हैं और यह यूक्रेन के लिए कदम उठाने का समय है।'' ट्रंप ने कहा, ‘‘रूस को (युद्ध से) हो रही आर्थिक परेशानी को देखते हुए, मुझे लगता है कि यूरोपीय संघ के समर्थन से यूक्रेन, अपने देश को उसके मूल स्वरूप में वापस लाने के लिए लड़ने और जीतने की स्थिति में है।''
ट्रंप की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया जताते हुए क्रेमलिन प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आप रूस की सुरक्षा की कीमत पर यूरोपीय सुरक्षा से नहीं निपट सकते। इसके अलावा, कोई कुछ भी कहे, रूस अभी भी यूरोपीय सुरक्षा का एक अभिन्न अंग है।'' क्रेमलिन की प्रतिक्रिया देर से आने पर पेसकोव ने कहा कि कल मॉस्को में रात काफी हो चुकी थी और इस पर टिप्पणी करना अजीब होता।