ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

यूक्रेन : रूस के मिसाइल हमले में 30 से अधिक लोगों की मौत, 84 घायल

राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने हमले पर वैश्विक प्रतिक्रिया का किया आह्वान
Advertisement
कीव, 13 अप्रैल (एजेंसी)यूक्रेन के सुमी शहर में रविवार को रूस के मिसाइल हमले में 32 लोगों की मौत हो गई। हमले के समय लोग पाम संडे मनाने के लिए चर्च जा रहे थे। महापौर अर्टेम कोबजर ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा, “पाम संडे के अवसर पर हमारे लोगों को भयावह त्रासदी का सामना करना पड़ा। दुर्भाग्य से हमें 20 से अधिक लोगों की मौत होने की पहले ही जानकारी मिल गई है।

यूक्रेन की ‘स्टेट इमरजेंसी सर्विस' ने एक बयान में कहा कि हमले में कम से कम 32 लोग मारे गए, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। बयान में कहा गया कि 10 बच्चों समेत 84 लोग घायल हुए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बताया कि दो मिसाइल हमलों में कई लोग मारे गए हैं।

Advertisement

उन्होंने रूस पर जानबूझकर आतंकवादी हरकत करने का आरोप लगाया और हमले पर वैश्विक प्रतिक्रिया का भी आह्वान किया। सूमी पर यह हमला एक सप्ताह के भीतर दूसरा बड़े पैमाने का हमला है, जिसमें आम नागरिकों की जान गई है। आधिकारिक चैनलों पर घटनास्थल की पोस्ट की गई तस्वीरों में शव सड़क किनारे काले रंग के बैग में रखे हुए दिख रहे हैं, जबकि और शव मलबे के बीच कम्बलों में लिपटे हुए दिखायी दे रहे हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest news