Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

यूक्रेन ने 41 रूसी सैन्य विमान किए नष्ट

डेढ़ साल से अधिक समय लगा इस भीषण हमले की तैयारी में
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रूस के इरकुत्स्क क्षेत्र में यूक्रेन के हमले के बाद उठता धुआं। -रॉयटर्स
Advertisement

कीव, 1 जून (एजेंसी)

यूक्रेन ने रविवार को दावा किया कि उसने रूस की सीमा में दाखिल होकर उसके 41 से सैन्य विमान नष्ट कर दिये हैं। इससे एक दिन पहले ही रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले किये थे। यूक्रेन और रूस ने एक दूसरे पर हमले ऐसे समय तेज किये हैं जब दोनों पक्ष तुर्किये के इस्तांबुल शहर में सीधी बातचीत के नये दौर में शामिल होने जा रहे हैं।

Advertisement

यूक्रेन के एक अधिकारी ने पहचान गुप्त रखते हुए बताया कि हमले को अंजाम देने में डेढ़ साल से अधिक का समय लगा और इसकी निगरानी व्यक्तिगत रूप से राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने की। उन्होंने बताया कि हमले के लिए ट्रकों में लादकर ड्रोन रूसी सीमा के काफी भीतर तक ले जाया गया। अधिकारी के मुताबिक ड्रोन से कथित तौर पर रविवार दोपहर को कई हवाई अड्डों पर खड़े 41 विमानों को निशाना बनाया गया।

Advertisement
×