मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

यूक्रेन ने रूस के साथ कैदियों की अदला-बदली की घोषणा की

यूक्रेन द्वारा रूस के काला सागर स्थित रिसॉर्ट सोची के निकट तेल के एक डिपो पर ड्रोन हमला करने के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के साथ कैदियों की अदला-बदली की घोषणा की। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने...
Advertisement
यूक्रेन द्वारा रूस के काला सागर स्थित रिसॉर्ट सोची के निकट तेल के एक डिपो पर ड्रोन हमला करने के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के साथ कैदियों की अदला-बदली की घोषणा की। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि 1200 कैदियों की अदला-बदली करने के संबंध में एक समझौता हुआ है। जिनकी अदला-बदली की जानी है उनकी सूची तैयार की जा रही है, जिससे हमारे आम नागरिक वापस आ सकेंगे। हालांकि, रूस ने इस संबंध में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है। रूस के अधिकारियों ने बताया कि सोची के निकट एक तेल डिपो पर यूक्रेन के ड्रोन हमले से भीषण आग लग गई। क्रास्नोडार क्षेत्र के गवर्नर वेनियामिन कोंड्राटयेव ने ‘टेलीग्राम' पर बताया कि एक ड्रोन का मलबा गिरने से ईंधन टैंक में भीषण आग लग गयी, जिसे बुझाने के लिए 120 से अधिक दमकलकर्मी तैनात किए गए। सोशल मीडिया पर सामने आए इस घटना के वीडियो में तेल डिपो के ऊपर से धुएं के विशाल गुबार उठते दिखाई दिए। इस बीच, वोरोनिश क्षेत्र के अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य यूक्रेनी ड्रोन हमले में चार लोग घायल हो गए। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसकी वायु रक्षा प्रणाली ने रविवार रात तक रूस और काला सागर के ऊपर से 93 यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया। 

Advertisement
Advertisement