Russia Ukraine Ceasefire : भारत-पाक के बाद रूस-यूक्रेन में भी उम्मीद की किरण, 30 दिवसीय युद्धविराम के लिए तैयार दोनों देश
यूक्रेन व उसके सहयोगी सोमवार से शुरू हो रहे 30 दिवसीय युद्धविराम के लिये तैयार
कीव, 10 मई (एपी)
Russia Ukraine Ceasefire : यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने शनिवार को कहा कि यूक्रेन और उसके सहयोगी सोमवार से कम से कम 30 दिनों के लिए रूस के साथ “पूर्ण, बिना शर्त युद्ध विराम” के लिए तैयार हैं।
उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब चार प्रमुख यूरोपीय देशों के नेताओं ने कीव का दौरा किया है, तथा मॉस्को पर लगभग तीन साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए शांति वार्ता शुरू करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। यह घटनाक्रम रूस द्वारा घोषित एकतरफा तीन दिवसीय युद्ध विराम के अंतिम दिन सामने आया है।
तीन दिवसीय युद्ध विराम के बारे में यूक्रेन का कहना है कि क्रेमलिन की सेनाओं ने बार-बार इसका उल्लंघन किया है। मार्च में, अमेरिका ने तत्काल, सीमित 30-दिवसीय युद्धविराम का प्रस्ताव रखा था, जिसे यूक्रेन ने स्वीकार कर लिया था, लेकिन क्रेमलिन (रूसी राष्ट्रपति कार्यालय) ने अपनी पसंद के अनुसार शर्तों पर जोर दिया था।