ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Turkish Army Helicopter Accident : तुर्किये सेना के दो हेलीकॉप्टर हवा मे टकराए, 6 सैन्यकर्मियों की दर्दनाक मौत

तुर्किये सेना के दो हेलीकॉप्टर हवा मे टकराने से दर्दनाक हादसा
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

अंकारा, 9 दिसंबर (एपी)

Turkish Army Helicopter Accident : तुर्किये के दो सैन्य हेलीकॉप्टर सोमवार को हवा में टकरा गए, जिससे उनमें से एक हेलीकॉप्टर में सवार छह सैन्यकर्मियों की मौत हो गई। हालांकि दूसरे हेलीकॉप्टर को सुरक्षित उतार लिया गया।

Advertisement

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पांच पीड़ितों की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि छठे व्यक्ति की अस्पताल में मौत हुई। क्षेत्रीय गवर्नर अब्दुल्ला इरिन ने बताया कि यह दुर्घटना नियमित प्रशिक्षण उड़ानों के दौरान दक्षिण-पश्चिमी प्रांत इस्पार्टा में हुई।

उन्होंने बताया कि पीड़ितों में एक ब्रिगेडियर जनरल भी शामिल है, जो विमानन स्कूल के प्रभारी थे। यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों हेलीकॉप्टर किस वजह से आपस में टकराएं। इरिन ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

निजी समाचार एजेंसी ‘डीएचए' ने बताया कि यूएच-1 यूटिलिटी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एक खेत में गिरा और दो हिस्सों में टूट गया। दूसरा हेलीकॉप्टर करीब 400 मीटर दूर सुरक्षित उतरा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi NewsInternational newslatest newsMinistry of DefenseTurkish ArmyTurkish Army Helicopter Accident