Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Turkey Hot Air Balloon Accident : हसीन उड़ान का दुखद अंत... तुर्किये में हॉट एयर बैलून क्रैश, पायलट की मौत और 19 पर्यटक घायल

तुर्किये में ‘हॉट एयर बैलून' दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट की मौत, 19 पर्यटक घायल
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

इस्तांबुल, 15 जून (एपी)

Turkey Hot Air Balloon Accident : मध्य तुर्किये में रविवार को एक ‘हॉट एयर बैलून' दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसके पायलट की मौत हो गई और 19 इंडोनेशियाई पर्यटक घायल हो गए। एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Advertisement

सरकारी ‘अनादोलु एजेंसी' के अनुसार, इल्हारा घाटी के उसी स्थान से उड़ान भरने वाले एक अन्य ‘हॉट एयर बैलून' ने भी रविवार सुबह आपात लैंडिंग की, जिसमें 12 भारतीय पर्यटक मामूली रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

अक्सराय के गवर्नर कार्यालय ने एक बयान में कहा कि गुब्बारा हवा की गति या दिशा में अचानक आये बदलाव के कारण प्रभावित हुआ था। गवर्नर मेहमत अली कुम्बुजोग्लू ने बताया कि पहली घटना में, अक्सराय प्रांत के गोज्लुकुयू गांव के निकट गुब्बारा उतरने का प्रयास कर रहा था, तभी पायलट गुब्बारे की टोकरी से बाहर गिर गया और उसके पैर रस्सी में उलझ गए।

उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्यवश पायलट टोकरी के नीचे फंस गया और उसकी मौत हो गई। घायल पर्यटकों को अस्पताल ले जाया गया है।'' ‘इल्हास न्यूज एजेंसी' के वीडियो में गुब्बारा और उसकी यात्रा टोकरी एक तरफ़ पड़ी दिखाई दे रही है, जबकि आपातकालीन सेवाओं के कर्मी घायल लोगों के देखभाल में जुटे हैं।

जानकारी के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है। वर्ष 2022 में ‘हॉट एयर बैलून' के उतरते समय दुर्घटना में स्पेन के दो पर्यटकों की मौत हो गई। यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित कैप्पाडोसिया क्षेत्र में पर्यटकों के बीच ‘हॉट एयर बैलून' से उड़ान भरने की सेवा काफी लोकप्रिय है।

Advertisement
×