ट्रंप का नया आदेश- ट्रक चालकों के लिए अंग्रेजी अनिवार्य
न्यूयॉर्क/वाशिंगटन, 29 अप्रैल (एजेंसी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में ट्रक चालकों के लिए अंग्रेजी में दक्षता हासिल करने की अनिवार्यता को लेकर एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। इसे लेकर सिख अधिकार समूहों ने चिंता जताई...
Advertisement
न्यूयॉर्क/वाशिंगटन, 29 अप्रैल (एजेंसी)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में ट्रक चालकों के लिए अंग्रेजी में दक्षता हासिल करने की अनिवार्यता को लेकर एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। इसे लेकर सिख अधिकार समूहों ने चिंता जताई है। ‘सिख कोएलिशन’ संगठन ने कहा है कि इस आदेश का सिख समुदाय के ट्रक चालकों पर भेदभावपूर्ण प्रभाव पड़ सकता है और रोजगार में अनावश्यक बाधाएं पैदा हो सकती हैं। कार्यकारी आदेश में कहा गया है कि अंग्रेजी में दक्षता पेशेवर चालकों के लिए सुरक्षा संबंधी अनिवार्यता होनी चाहिए। वे यातायात संकेतों को पढ़ने और समझने में सक्षम होने चाहिए, उन्हें यातायात सुरक्षा, सीमा गश्त, कृषि चौकियों और माल वजन-सीमा स्टेशन के अधिकारियों के साथ संवाद करना आना चाहिए।
Advertisement
Advertisement
×