मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Trump Warns Russia : 'टैरिफ बम' रोकेगा रूस-यूक्रेन युद्ध; ट्रंप ने पुतिन को दी 50 दिन की मोहलत, यूक्रेन ने मदद के लिए जताया आभार

यूक्रेनी लोगों ने अमेरिकी सहायता का स्वागत किया, पुतिन को 50 दिन की मोहलत को बहुत लंबा बताया

कीव, 16 जुलाई (एपी)

Russia-Ukraine Conflict : यूक्रेन के लोगों ने रूस के आक्रमण से लड़ने में अमेरिका निर्मित अधिक हथियार देने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वादे का स्वागत किया है। हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें वास्तव में क्या मिलेगा और कितनी जल्दी हासिल होगा। रूस गर्मियों में 1,000 किलोमीटर लंबी अग्रिम रेखा पर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा है और वह यूक्रेनी शहरों पर ड्रोन एवं मिसाइल से पिछले तीन वर्षों की तुलना में कहीं अधिक हमले कर रहा है।

ऐसे में यूरोपीय देश जिन हथियारों की आपूर्ति के लिए सहमत हुए हैं, उन्हें उपलब्ध कराने की समय सीमा निर्धारित किया जाना अहम है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने “यूक्रेन की मदद करने की ट्रंप की इच्छा” के लिए उनका आभार जताया। कीव निवासी नीना टोकर (70) ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन को और अधिक अमेरिकी हथियार मिलने से “शायद यह सब जल्दी खत्म हो जाएगा।” ट्रंप ने हालांकि पिछले हफ्ते रूस पर यूक्रेन में लड़ाई समाप्त करने के लिए समझौता करने में विफल रहने की सूरत में बड़े प्रतिबंध लगाने की धमकी दी थी।

इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोमवार को कहा कि मॉस्को को समझौता करने के लिए 50 दिन का समय दिया जाएगा, जिसके उपरांत उसे “बहुत गंभीर” आर्थिक प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा। यूक्रेनी अधिकारियों ने ट्रंप के इस फैसले पर कोई प्रत्यक्ष टिप्पणी नहीं की है, लेकिन यह समय सीमा रूस के लिए बड़ी राहत बताई जा रही है। कुछ लोगों का मानना है कि मॉस्को पर सख्त ‘शुल्क' एक बड़ा बदलाव ला सकता है, वहीं कुछ लोगों का मानना है कि सितंबर तक ‘शुल्क' को स्थगित करना बहुत लंबा है।

रूस के वरिष्ठ सांसद कोंस्टेंटिन कोसाचेव ने कहा, ''ओह, 50 दिनों में युद्ध के मैदान और अमेरिका तथा नाटो (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन) का नेतृत्व करने वालों के मूड में कितना कुछ बदल सकता है।'' रूस के सरकारी टेलीविजन ने बताया कि ट्रंप के फैसले से यूरोप पर बड़ा वित्तीय बोझ पड़ेगा। रूस के पास वर्तमान में यूक्रेन का लगभग 20 प्रतिशत हिस्सा है। विश्लेषकों का कहना है कि यूक्रेन की कमजोर हुई सेना हाल ही में और ज्यादा इलाके खो रही है, लेकिन अग्रिम मोर्चे पर किसी तरह की कमी का कोई संकेत नहीं है।

सैन्य विशेषज्ञ इस बात का विश्लेषण करने का प्रयास कर रहे हैं कि क्या रूसी सेना ट्रंप की ओर से दी गई समय सीमा का इस्तेमाल महत्वपूर्ण क्षेत्रीय लाभ हासिल करने के लिए कर सकती है। रूसी सैनिक यूक्रेन के पूर्वी दोनेत्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी सुरक्षा कवच में धीरे-धीरे सेंध लगा रहे हैं, जो रूसी आक्रमण का मुख्य केंद्र है। वे पूर्वोत्तर यूक्रेन में सुमी और खारकीव से लगी सीमा पर एक ‘बफर जोन' बनाने की भी कोशिश कर रहे हैं।

Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsKyivlatest newspresident Donald TrumpPresident Volodymyr ZelenskyRussia - Ukraine conflictRussia Ukraine WarTrump Warns RussiaUkraineVladimir Putinअमेरिकीदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार