मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ट्रंप ने भारत को अब चावल निर्यात को लेकर दी टैरिफ की धमकी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब चावल आयात को लेकर भारत पर टैरिफ लगाने की धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि भारत को अमेरिकी बाजार में चावल ‘डंप’ (सस्ते दामों पर बेचना) नहीं करना चाहिए। साथ ही कहा...
डोनाल्ड ट्रंप। -फाइल फाेटो
Advertisement
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब चावल आयात को लेकर भारत पर टैरिफ लगाने की धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि भारत को अमेरिकी बाजार में चावल ‘डंप’ (सस्ते दामों पर बेचना) नहीं करना चाहिए। साथ ही कहा कि टैरिफ लगाकर इस ‘समस्या’ का आसानी से हल निकल जाएगा।

ट्रंप ने सोमवार को ‘व्हाइट हाउस’ में कृषि क्षेत्र के प्रतिनिधियों और अपने कैबिनेट के प्रमुख सदस्यों, खासकर वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट और कृषि मंत्री ब्रूक रोलिन्स के साथ एक बैठक के दौरान यह टिप्पणी की। उन्होंने अमेरिकी किसानों के लिए 12 अरब डॉलर की संघीय सहायता की घोषणा की। इसी दौरान चावल उत्पादकों का मुद्दा उठने पर ट्रंप ने वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट से कहा, ‘भारत, अमेरिका में अपना चावल लगातार डंप कर रहा है। उन्हें ऐसा क्यों करने दिया जा रहा है? उन्हें इसके लिए टैरिफ देना होगा। क्या उन्हें चावल के मामले में टैरिफ से छूट मिली है? इस पर बेसेंट ने कहा, ‘नहीं सर, हम अभी उनके साथ व्यापार सौदे पर बातचीत कर रहे हैं।’ ट्रंप ने जवाब में कहा, ‘वो इस तरह से अपना चावल यहां नहीं भेज सकते। उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी जा सकती।’

Advertisement

‘इंडियन राइस एक्सपोर्ट्स फेडरेशन’ के आंकड़ों के अनुसार, भारत दुनिया का सबसे बड़ा चावल उत्पादक देश है और वैश्विक बाजार में 28 प्रतिशत हिस्सेदारी रखता है। भारत शीर्ष निर्यातक भी है, जिसकी 2024-25 में वैश्विक निर्यात में 30.3 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जो दुनिया में सबसे अधिक है। इसमें रूस से तेल खरीद पर 25 प्रतिशत पैनल्टी भी शामिल है।

 

 

Advertisement
Show comments