मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Trump Lincoln Memorial : अमेरिका में दिखेगी पेरिस की झलक, ट्रंप की लिंकन मेमोरियल के पास बनेगा ‘आर्च ऑफ ट्रायंफ’

ट्रंप की ‘लिंकन मेमोरियल' के समीप पेरिस शैली का ‘आ'र्च बनाकर अपनी पहचान छोड़ने की योजना
Advertisement

Trump Lincoln Memorial : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राजधानी वाशिंगटन डीसी में अपनी पहचान छोड़ने के लिए ‘लिंकन मेमोरियल' के पश्चिम में पेरिस-शैली के एक ‘आर्च' (तोरण द्वार) का निर्माण करना चाहते हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस' में बुधवार को आयोजित एक रात्रिभोज में ट्रंप ने यह योजना उन अमीर व्यवसायियों के सामने रखी, जिन्होंने ‘व्हाइट हाउस' में 25 करोड़ अमेरिकी डॉलर की लागत से एक विशाल ‘बॉलरूम' बनाने के लिए धन देने का वादा किया है।

Advertisement

‘आर्च' की लागत के बारे में ट्रंप ने कुछ नहीं बताया लेकिन कहा कि यह बहुत सुंदर होगा, मुझे लगता है यह शानदार बनेगा। कई राष्ट्रपति ‘व्हाइट हाउस' में अपने कार्यकाल के दौरान कुछ न कुछ बदलाव कर अपनी छाप छोड़ते रहे हैं। ट्रंप पहले ही रोज गार्डन को पत्थर के आच्छादन वाले प्रांगण में बदलकर ऐसा कर चुके हैं लेकिन यह प्रस्तावित आर्च ‘व्हाइट हाउस' से आगे बढ़कर ट्रंप को राजधानी में एक स्थायी स्मारक बनाने का मौका देगा।

यह प्रस्तावित ‘आर्च' फ्रांस के प्रसिद्ध ‘‘आर्क दे त्रियोंफ'' (आर्च ऑफ ट्रायम्फ) से मिलता-जुलता होगा, जो फ्रांसीसी क्रांति और नेपोलियन युद्धों के नायकों को समर्पित है। ‘व्हाइट हाउस' ने इस ‘आर्च' के बारे में और जानकारी प्राप्त करने के लिए बृहस्पतिवार को भेजे ईमेल का अभी कोई जवाब नहीं दिया है।

Advertisement
Tags :
‘अमेरिकीAmerica NewsArchDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsLincoln Memorialpresident Donald TrumpTrump Lincoln MemorialWashington DCWhite Houseदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments