मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ट्रंप ने की पिचई, नडेला सहित आईटी दिग्गजों की मेजबानी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला और गूगल के प्रमुख सुंदर पिचई सहित आईटी क्षेत्र के दिग्गजों के शक्तिशाली समूह की मेजबानी की। ट्रंप ने कहा, ‘सबसे प्रतिभाशाली लोग इस मेज के...
प्रौद्योगिकी के दिग्गजों के साथ रात्रि भोज के मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। -रॉयटर्स
Advertisement
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला और गूगल के प्रमुख सुंदर पिचई सहित आईटी क्षेत्र के दिग्गजों के शक्तिशाली समूह की मेजबानी की। ट्रंप ने कहा, ‘सबसे प्रतिभाशाली लोग इस मेज के चारों ओर एकत्रित हुए हैं। यह निश्चित रूप से एक उच्च आईक्यू वाला समूह है और मुझे इन पर बहुत गर्व है।' मेज के एक ओर प्रथम महिला मेलेनिया ट्रंप, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और अरबपति परोपकारी बिल गेट्स और दूसरी तरफ मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग बैठे थे। पिचई और एपल के सीईओ टिम कुक, ट्रंप के सामने वाली मेज पर बैठे थे, जबकि नडेला मेज के एक छोर पर बैठे थे।ट्रंप ने कहा, ‘इन लोगों के समूह के साथ यहां मौजूद होना मेरे लिए सम्मान की बात है। वे व्यापार, प्रतिभा और हर उस काम में क्रांति का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसकी आप कल्पना कर सकते हैं।' इसके बाद ट्रंप ने मेज पर बैठे दिग्गजों को अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित किया। पिचई ने ट्रंप से कहा, ‘हम साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं। आपके नेतृत्व के लिए धन्यवाद।' ट्रंप ने पिचई से कहा, ‘आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। वाकई अविश्वसनीय।' नडेला को ट्रंप ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट प्रमुख ने बहुत अच्छा काम किया है।' ट्रंप ने पिचई से पूछा कि गूगल अमेरिका में कितना निवेश कर रहा है। इस पर भारत में जन्मे सीईओ ने जवाब दिया कि कंपनी अगले दो वर्ष में अमेरिका में 250 अरब डॉलर का निवेश करेगी। राष्ट्रपति ने पिचई से कहा, ‘यह बहुत अच्छा है। हमें आप पर गर्व है। इससे कई नौकरियां सृजित होंगी।' इसके बाद नडेला से देश में माइक्रोसॉफ्ट की निवेश योजनाओं के बारे में पूछा। इस पर हैदराबाद में जन्मे नडेला ने कहा कि कंपनी अमेरिका में हर साल लगभग 75-80 अरब डॉलर का निवेश कर रही है। ट्रंप ने नडेला से कहा, ‘बहुत बढ़िया, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।' व्हाइट हाउस में रात्रिभोज में गूगल के संस्थापक सर्गेई ब्रिन, ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन और ओरेकल के सीईओ सफ्रा कैट्ज भी शामिल हुए।

 

Advertisement

 

Advertisement
Show comments