ट्रंप का फिर दावा, व्यापार से रोका भारत-पाक संघर्ष
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष को व्यापार के माध्यम से सुलझाने का एक बार फिर दावा किया और कहा कि उन्हें ‘सात युद्ध समाप्त कराने’ के लिए नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए। ट्रंप ने शनिवार को ‘अमेरिकन...
Advertisement
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष को व्यापार के माध्यम से सुलझाने का एक बार फिर दावा किया और कहा कि उन्हें ‘सात युद्ध समाप्त कराने’ के लिए नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए। ट्रंप ने शनिवार को ‘अमेरिकन कॉर्नरस्टोन इंस्टीट्यूट फाउंडर्स डिनर’ के वार्षिक कार्यक्रम में कहा, ‘वैश्विक मंच पर हम एक बार फिर ऐसे काम कर रहे हैं, जिससे हमें उस स्तर का सम्मान मिल रहा है, जो पहले कभी नहीं मिला। हम शांति समझौते करा रहे हैं और युद्ध रोक रहे हैं। हमने भारत-पाकिस्तान और थाईलैंड-कंबोडिया के बीच युद्ध को रोका है।’
उन्होंने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बारे में सोचिए, आप जानते हैं कि मैंने इसे कैसे रोका- व्यापार के जरिये। वे व्यापार करना चाहते हैं और मैं दोनों नेताओं का बहुत सम्मान करता हूं। मैंने भारत से कहा था कि आप दोनों के पास परमाणु हथियार हैं। यदि आप युद्ध की शुरुआत करते हैं तो हम आपके साथ कोई व्यापार नहीं करेंगे। मेरे इतना कहने पर वे रुक गए।’
Advertisement
Advertisement