Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ट्रंप का यूक्रेन में तत्काल संघर्ष विराम का आह्वान

वाशिंगटन, 9 दिसंबर (एजेंसी) अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर यूक्रेन के साथ तत्काल संघर्ष विराम पर पहुंचने के लिए रविवार को कदम उठाने का दबाव डाला। उन्होंने इसे, अमेरिकी राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

वाशिंगटन, 9 दिसंबर (एजेंसी)

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर यूक्रेन के साथ तत्काल संघर्ष विराम पर पहुंचने के लिए रविवार को कदम उठाने का दबाव डाला। उन्होंने इसे, अमेरिकी राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण में काफी समय शेष होने के बावजूद इस लड़ाई को समाप्त करने में बतौर निर्वाचित राष्ट्रपति अपने सक्रिय प्रयासों का हिस्सा बताया। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का उल्लेख करते हुए लिखा, ‘जेलेंस्की और यूक्रेन समझौता करना चाहेंगे और पागलपन बंद करना पसंद करेंगे।’ रविवार को टेलीविजन पर प्रसारित हुए साक्षात्कार में ट्रंप ने यह भी कहा कि वह यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता को कम करने और अमेरिका को नाटो से बाहर निकालने के लिए तैयार हैं। ये दो ऐसी धमकियां हैं जिनसे यूक्रेन, नाटो के सहयोगी और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा समुदाय के कई लोग चिंतित हैं।

Advertisement

वकील एलिना हब्बा ट्रंप की सलाहकार नियुक्त

फोर्ट लॉडरडेल : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क में रिश्वत के एक मामले में उनका मुकदमा लड़ने वाली वकील को ‘राष्ट्रपति का सलाहकार’ नियुक्त करने की घोषणा की है। ट्रंप की वकील एलिना हब्बा (40) ने इस वर्ष की शुरुआत में ट्रंप के बचाव में मुकदमा लड़ा था और वह उनकी कानूनी प्रवक्ता भी रही हैं। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, ‘हब्बा अपनी निष्ठा में अडिग रही हैं और उनका संकल्प बेजोड़ है।’ मई के महीने में न्यूयॉर्क की एक जूरी ने ट्रंप को एक ‘पोर्न एक्टर’ को रुपये देकर 2016 के चुनाव को अवैध रूप से प्रभावित करने की योजना के सभी 34 आरोप में दोषी पाया था, जिससे ट्रंप अमेरिका के ऐसे पहले पूर्व राष्ट्रपति बन गए जिन्हें गंभीर अपराधों के लिए दोषी ठहराया गया। ट्रंप के पहले कार्यकाल में यह पद रिपब्लिकन रणनीतिकार केलीएन कॉनवे के पास था। इराकी मूल की हब्बा अक्सर ट्रंप के साथ उनके चुनाव प्रचार अभियान में शामिल होती थीं।

Advertisement
×