चार दिन के दौरे पर सऊदी अरब पहुंचे ट्रंप
ट्रंप सऊदी अरब की राजधानी के किंग खालिद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अपने एयर फोर्स वन विमान से उतरे और उनकी पश्चिम एशिया की यात्रा शुरू हुई। ट्रंप का एयर फोर्स वन विमान जब रियाद पहुंचा, तो रॉयल सऊदी एयर फोर्स के एफ-15 विमानों ने उसे एस्कॉर्ट किया। ट्रंप और युवराज सलमान रॉयल कोर्ट में दोपहर के भोज में शामिल हो रहे हैं, जिसमें मेहमान और सहयोगी भी शामिल हैं। समारोह में अनेक उद्यमियों को भी आमंत्रित किया गया है, जिनमें ब्लैकस्टोन ग्रुप के सीईओ स्टीफन श्वार्जमैन, ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फिंक और टेस्ला तथा स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क शामिल हैं। युवराज सलमान आज ट्रंप के सम्मान में रात्रिभोज भी देंगे। ट्रंप मंगलवार को अमेरिका-सऊदी निवेश सम्मेलन में भाग ले सकते हैं। सऊदी अरब के निवेश मंत्री खालिद अल-फालिह ने कहा, ‘जब सऊदी और अमेरिकी मिलते हैं, तो बहुत अच्छी चीजें होती हैं। ऐसा अक्सर नहीं होता, लेकिन बड़ी चीजें होती हैं।' ट्रंप ने अपने इस कार्यकाल में पहले पड़ाव के तौर पर सऊदी अरब को चुना था, क्योंकि उसने अमेरिका में बड़े निवेश करने का फैसला किया है।