ओवल ऑफिस में ट्रंप ने रामाफोसा को भी दिखाए तेवर, तीखी बहस
वाशिंगटन, 22 मई (एजेंसी)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा की व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में हुई मुलाकात कुछ ही देर में तनावपूर्ण हो गयी जब वहां दक्षिण अफ्रीका में श्वेत किसानों की हत्या के साक्ष्य दिखाने का दावा करते हुए वीडियो चलाए। अमेरिकी राष्ट्रपति ने श्वेत किसानों की हत्या का मुद्दा उठाया और पर इस मामले को सुलझाने में विफल रहने का आरोप लगाया। ट्रंप ने कहा, यह एक भयानक दृश्य है। मैंने पहले ऐसा कुछ कभी नहीं देखा। ट्रंप ने आरोप लगाया कि रामाफोसा के देश में हज़ारों श्वेत किसानों को फांसी दी जा रही है और उनकी ज़मीन जब्त की जा रही है। ट्रंप ने वीडियो के अलावा कुछ कागज भी दिखाए और कहा कि ये श्वेत किसानों पर हमलों संबंधी रिपोर्ट के ‘प्रिंटआउट’ हैं।
ट्रंप ने कहा, लोग अपनी सुरक्षा के लिए दक्षिण अफ्रीका से भाग रहे हैं। उनकी जमीन हड़पी जा रही है और कई मामलों में उन्हें मार दिया जा रहा है। रामाफोसा ने दक्षिण अफ्रीका में नरसंहार के आरोपों को खारिज कर दिया।
रामाफोसा ने ट्रंप पर अकेले दबाव डालने के बजाय उन्हें अपने प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों की बात सुनने को कहा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल श्वेत दक्षिण अफ्रीकी जोहान रूपर्ट ने कहा, हमारे यहां बहुत लोगों की मौतें होती हैं और मृतक सभी समुदायों के होते हैं। केवल श्वेत किसानों के साथ ही ऐसा नहीं होता। रामाफोसा ने इस बातचीत के बीच मजाक करते हुए कहा, काश मेरे पास आपको देने के लिए विमान होता। इसके जवाब में ट्रंप ने भी कहा, काश आपके पास होता। मैं इसे ले लेता। रामाफोसा ने ‘व्हाइट हाउस’ से निकलने के बाद पत्रकारों से कहा कि वह इस बैठक से खुश हैं। इस घटना ने ‘ओवल ऑफिस’ में लगभग तीन महीने पहले हुई ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की बैठक की याद दिला दी जिसमें दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हुई थी।