Travel Ban In America : ट्रंप सरकार का कड़ा रुख... अमेरिका में बैन हो जाएगी पाकिस्तान की एंट्री, इन 41 देशों पर लग सकता है प्रतिबंध
Travel Ban In America : ट्रंप सरकार का कड़ा रुख... अमेरिका में बैन हो जाएगी पाकिस्तान की एंट्री, इन 41 देशों पर लग सकता है प्रतिबंध
चंडीगढ़, 15 मार्च (ट्रिन्यू)
Travel Ban In America : अमेरिका जाने की चाह रखने वालों को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार का इलीगल इमिग्रेशन पर प्रहार अब कड़ा होता जा रहा है। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि अमेरिका में 41 देशों की ट्रैवलिंग पर बैन लग सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार, ट्रम्प ने एक नया ड्राफ्ट तैयार किया है, जिसके तहद प्रशासन व्यापक नए यात्रा प्रतिबंधों पर विचार कर रहा है। अगर ये ड्राफ्ट पास हो गया तो अमेरिका में पाकिस्तान समेत 41 देशों पर यात्रा प्रतिबंध लग सकता है। बता दें कि इससे पहले ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में 7 मुस्लिम बहुल देशों की एंट्री यहां बैन कर दी थी।
बता दें कि प्रस्ताव देशों को तीन समूहों में विभाजित किया जाएगा, जिसमें पहला समूह अफगानिस्तान, ईरान, सीरिया, क्यूबा और उत्तर कोरिया सहित 10 देश का होगा। इन्हें अमेरिकी वीजा जारी करने पर पूर्ण निलंबन का सामना करना पड़ेगा।
वहीं, पांच देशों का दूसरा समूह में इरिट्रिया, हैती, लाओस, म्यांमार और दक्षिण सूडान - पर्यटक, छात्र और कुछ अप्रवासी वीजा को प्रभावित करने वाले आंशिक निलंबन का सामना करेंगे। ज्ञापन में कहा गया है कि बेलारूस, पाकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान सहित 26 देशों की तीसरी श्रेणी को वीजा प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा, जब तक कि उनकी सरकारें 60 दिनों के भीतर सुरक्षा जांच में सुधार नहीं करतीं।
नाम न बताने की शर्त पर बोलते हुए एक अमेरिकी अधिकारी ने आगाह किया कि सूची अभी अंतिम नहीं है और इसे अभी भी विदेश मंत्री मार्को रुबियो सहित प्रशासन से अनुमोदन की आवश्यकता है। हालांकि विदेश विभाग ने प्रस्तावित प्रतिबंधों पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है।