मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अमेरिका में सड़क दुर्घटना में तीन भारतीय महिलाओं की मौत

न्यूयॉर्क, 27 अप्रैल (एजेंसी) अमेरिकी राज्य दक्षिण कैरोलिना में एक सड़क दुर्घटना में कथित तौर पर तीन भारतीय महिलाओं की मौत हो गई। मीडिया में आई खबरों के अनुसार यह हादसा तब हुआ, जब चालक ने तेज रफ्तार कार पर...
Advertisement

न्यूयॉर्क, 27 अप्रैल (एजेंसी)

अमेरिकी राज्य दक्षिण कैरोलिना में एक सड़क दुर्घटना में कथित तौर पर तीन भारतीय महिलाओं की मौत हो गई। मीडिया में आई खबरों के अनुसार यह हादसा तब हुआ, जब चालक ने तेज रफ्तार कार पर नियंत्रण खो दिया और वह हवा में लगभग 20 फुट उछलकर पेड़ों से टकरा गई। खबर के अनुसार, दक्षिण कैरोलिना राजमार्ग गश्ती दल ने बताया कि दुर्घटना लेकसाइड रोड के निकट इंटरस्टेट 85 से लगे स्टॉन्टन ब्रिज रोड पर हुई। ग्रीनविले काउंटी कोरोनर कार्यालय के अधिकारी माइक एलिस ने बताया कि भारतीय महिलाएं इंटरस्टेट 85 के उत्तर की ओर जाने वाली सड़क पर एसयूवी में यात्रा कर रही थीं। अधिकारियों ने पुष्टि की कि तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

Advertisement
Show comments