Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गाजा में लड़ाई जारी रखने के अलावा कोई विकल्प नहीं : नेतन्याहू

गाजा पट्टी, 20 अप्रैल (एजेंसी) इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को फिर कहा कि इस्राइल के पास गाजा में लड़ाई जारी रखने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। वह हमास को समाप्त करने, बंधकों को मुक्त कराने और यह...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू। (फाइल फोटो)
Advertisement
गाजा पट्टी, 20 अप्रैल (एजेंसी)

इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को फिर कहा कि इस्राइल के पास गाजा में लड़ाई जारी रखने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। वह हमास को समाप्त करने, बंधकों को मुक्त कराने और यह सुनिश्चित करने से पहले युद्ध समाप्त नहीं करेगा कि यह क्षेत्र इस्राइल के लिए खतरा पैदा नहीं करेगा। नेतन्याहू ने यह भी दोहराया कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि ईरान कभी भी परमाणु हथियार हासिल नहीं कर सके।

Advertisement

नेतन्याहू पर युद्ध समाप्त करने और बंधकों को रिहा कराने का दबाव न केवल बंधकों के परिवारों और उनके समर्थकों से है, बल्कि सेवानिवृत्त सैनिक भी युद्ध जारी रखने पर सवाल उठा रहे हैं। नेतन्याहू ने एक बयान जारी करके कहा कि हमास ने युद्धविराम जारी रखने के लिए आधे बंधकों को रिहा करने संबंधी इस्राइल के नवीनतम प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि 48 घंटों में इस्राइली हमलों में 90 से ज्यादा लोगों के मारे जाने के बाद नेतन्याहू ने यह बात कही। इस्राइली सैनिक हमास पर बंधकों को रिहा करने और हथियार डालने का दबाव बनाने के लिए हमले तेज कर रहे हैं। अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार, रात भर में हमले में मारे गए 15 लोगों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। इस्राइली ना ने एक बयान में कहा कि उसने सप्ताहांत में 40 से अधिक चरमपंथियों को मार गिराया है।

Advertisement
×